scriptAyodhya : अयोध्या के लिए 6 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, पीएम मोदी रामलला के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को देंगे ये सौगात | PM Modi will lay foundation stone in Ayodhya on August 6 | Patrika News
अयोध्या

Ayodhya : अयोध्या के लिए 6 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, पीएम मोदी रामलला के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को देंगे ये सौगात

अयोध्या में पीएम मोदी दर्शननगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का करेंगे शिलान्यास

अयोध्याAug 05, 2023 / 06:06 pm

Satya Prakash

पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ोतरी की लेकर रेलवे ने अयोध्या से रेलवे की कनेक्टिविटी को बढ़ाये जाने की तैयारी तेज कर दी है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन ले रूप में विकसित करने के साथ आसपास क्षेत्र स्टेशनों को भी विकसित किया जा रहा है। अयोध्या के दर्शननगर स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से अपग्रेड करने के लिए 6 अगस्त को पीएम मोदी अमृत योजना के तहत वर्चुअली शिलान्यास करेंगे।
कल पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

अयोध्या सांसद लल्लु सिंह ने जानकारी दी है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। जिसके अन्तर्गत 21.9 करोड़ से दर्शननगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का भी शिलान्यास होगा।
अयोध्या को जल्द मिलेगा मॉडल स्टेशन संचालन

सांसद ने बताया कि इस पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अयोध्या रेलवे स्टेशन का भव्य नवनिर्माण, अयोध्या रेलवे लाइन का दोहरीकरण, विभिन्न रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न परियोजनाओं का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जो निकट भविष्य में जनता को समर्पित होगा।
स्टेशन पर बढ़ाई जाएगी यात्री सुविधाएं

दर्शननगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक ब्रजमोहन पांडेय ने बताया कि दर्शन नगर स्टेशन अभूतपूर्व परिवर्तन किया गया है। विद्युतीय करण लाइन का कार्य, दोहरीकरण का कार्य किया गया है। इसके साथ ट्रेन ऑपरेशन के लिए वीडियो पैनल को भी स्थापित किया गया है। इज़के साथ फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। और अमृत योजना के तहत अयोध्या आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा।

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya : अयोध्या के लिए 6 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, पीएम मोदी रामलला के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को देंगे ये सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो