उन्होने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘हमारे अनुरोध पर यहाँ का नाम बदला गया है, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रेल मंत्री और मुख्यमंत्री से अनुरोध करने के बाद ये निर्णय हुआ था।’ हालांकि कि सांसद मीडिया में अब सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए नज़र आ रहे हैं। ‘ इसके पहले भी सांसद लल्लू सिंह के ट्वीट पर स्वरा भास्कर के लिए अभद्र ट्वीट किया था, जिसके बाद स्वरा भास्कर के जवाब देने पर वो माफी भी मांग चुके थे।
आपको बताते चलें कि फ़ैज़ाबाद जिले का नाम बदलकर ‘अयोध्या जिला’ पहले ही किया जा चुका है। जबकि फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अभी तक नहीं बदला गया था। वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले में अब फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हैं, जिससे अयोध्या को उसकी पुरानी पहचान, नाम, गौरव वापस दिलाने का काम भाजपा ने किया है।