scriptफ़ैज़ाबाद स्टेशन का नाम बदलकर हुआ ‘अयोध्या कैंट’, CM योगी के ट्वीट पर सांसद ने खुद ले लिया क्रेडिट | Faizabad railway station renamed as ayodhya cant by central government | Patrika News
अयोध्या

फ़ैज़ाबाद स्टेशन का नाम बदलकर हुआ ‘अयोध्या कैंट’, CM योगी के ट्वीट पर सांसद ने खुद ले लिया क्रेडिट

फ़ैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब अयोध्या कैंट कर दिया गया है , जबकि इसके पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर फ़ैज़ाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या जिला किया जा चुका है।

अयोध्याOct 23, 2021 / 02:55 pm

Dinesh Mishra

a.jpg
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

अयोध्या. उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले के अंदर आने वाले फैजाबाद जं रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर अब ‘अयोध्या कैंट’ कर दिया है। जिसकी जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके जानकारी दी। वहीं कुछ ही देर में इसका क्रेडिट लेते हुए भाजपा के फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह ने खुद इसका क्रेडिट ले लिया।
उन्होने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘हमारे अनुरोध पर यहाँ का नाम बदला गया है, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रेल मंत्री और मुख्यमंत्री से अनुरोध करने के बाद ये निर्णय हुआ था।’ हालांकि कि सांसद मीडिया में अब सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए नज़र आ रहे हैं। ‘ इसके पहले भी सांसद लल्लू सिंह के ट्वीट पर स्वरा भास्कर के लिए अभद्र ट्वीट किया था, जिसके बाद स्वरा भास्कर के जवाब देने पर वो माफी भी मांग चुके थे।
आपको बताते चलें कि फ़ैज़ाबाद जिले का नाम बदलकर ‘अयोध्या जिला’ पहले ही किया जा चुका है। जबकि फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अभी तक नहीं बदला गया था। वहीं केंद्र सरकार के इस फैसले में अब फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया गया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हैं, जिससे अयोध्या को उसकी पुरानी पहचान, नाम, गौरव वापस दिलाने का काम भाजपा ने किया है।

Hindi News / Ayodhya / फ़ैज़ाबाद स्टेशन का नाम बदलकर हुआ ‘अयोध्या कैंट’, CM योगी के ट्वीट पर सांसद ने खुद ले लिया क्रेडिट

ट्रेंडिंग वीडियो