scriptAyodhya : राम मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ पक्षकार धर्मदास ने थाना राम जन्मभूमि में दी तहरीर | Dharamdas gave complaint against Ram Mandir Trust in Ram Janmabhoomi | Patrika News
अयोध्या

Ayodhya : राम मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ पक्षकार धर्मदास ने थाना राम जन्मभूमि में दी तहरीर

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगे जमीन घोटाले के आरोप की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग के साथ दोषियों को जेल भेजने की हो कार्रवाई

अयोध्याAug 17, 2021 / 10:38 pm

Satya Prakash

राम मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ पक्षकार धर्मदास ने थाना राम जन्मभूमि में दी तहरीर

राम मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ पक्षकार धर्मदास ने थाना राम जन्मभूमि में दी तहरीर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की तैयारी है। वही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लेकर शुरू हुआ जमीन घोटाले विवाद अभी समाप्त नहीं हुआ है राम मंदिर पक्षकार रहे महंत धर्मदास ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व सदस्य डॉ अनिल मिश्रा सहित अन्य लोगों के खिलाफ थाना राम जन्मभूमि में अलग-अलग चार तहरीर दिया है उनकी मांग है कि इस घोटाले की निष्पक्ष जांच करा जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।

राम मंदिर ट्रस्ट पर लगे जमीन घोटाले में निष्पक्ष जांच की मांग

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा राम जन्मभूमि परिसर विस्तार को लेकर खरीदे गए अतिरिक्त जमीन पर लगे घोटाले के आरोप की निष्पक्ष जांच ना होने से नाराज महंत धर्मदास राम मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिए थाना राम जन्मभूमि पहुंचे जहां ट्रस्ट द्वारा अलग-अलग लोगों से खरीदे गए जमीनों को 4 अलग-अलग नाम से प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। दिए गए प्रार्थना पत्र में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व सदस्यों सहित विक्रेता व गवाहों के नाम शामिल किया है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर भेजे जाए जेल : धर्म दास

महंत धर्मदास ने राम मंदिर ट्रस्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि राम जन्मभूमि के जितने भी ट्रस्टी है सब बाहरी हैं और चंपत राय इस ट्रस्ट की सारी व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं अयोध्या की जन्म भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इसलिए तत्काल इस ट्रस्ट को हटाया जाए और राम जन्मभूमि पर साधु समाज अधिकार दिया जाए। वहां की छल कपट पूर्वक इस ट्रस्ट का निर्माण किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के नियम के विरुद्ध है। वहां की जो पैसा भगवान के भव्य मंदिर निर्माण के लिए मिला था आज का पैसा व्यापार में लगाया जा रहा है। जो भगवान के साथ गद्दारी कर सकता है वह क्या नहीं कर सकता हैं। इसलिए आज राम मंदिर ट्रस्ट के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराए जाने के साथ सीआईडी जांच कराए जाने की मांग करता हूं। और इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए।

Hindi News / Ayodhya / Ayodhya : राम मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ पक्षकार धर्मदास ने थाना राम जन्मभूमि में दी तहरीर

ट्रेंडिंग वीडियो