scriptराम मंदिर में पुजारियों के लिए लागू किया गया ड्रेस कोड, अब इस पहनावे में दिखेंगे अर्चक | Dress code implemented for priests in Ram temple, now they will be seen in this attire | Patrika News
अयोध्या

राम मंदिर में पुजारियों के लिए लागू किया गया ड्रेस कोड, अब इस पहनावे में दिखेंगे अर्चक

अयोध्या में राम मंदिर में पुजारी और अर्चकों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। राम जन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से इस ड्रेस को लागू करने के बाद इसी वेशभूषा में पुजारी रामलला की पूजा-अर्चना करते दिखाई देंगे।

अयोध्याDec 27, 2024 / 07:35 pm

Prateek Pandey

ayodhya dress code
राम मंदिर में पुजारी और अर्चक अब चौबंदी, धोती-कुर्ता और सिर पर पीले रंग की पगड़ी के ड्रेस कोड में नजर आएंगे। सभी पुजारियों को ट्रस्ट ने इस ड्रेस के दो-दो सेट दिए हैं।

पीली चौबंदी और सफेद धोती में दिखेंगे पुजारी

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि मंदिरों की एक पहचान होती है। राम मंदिर की पहचान के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। पुजारियों को पीली चौबंदी और सफेद धोती दी गई है। इसे पहनकर पुजारी मंदिर में जानें लगे हैं। प्रत्येक चौबंदी में राम जन्मभूमि का लोगो भी लगा हुआ है। इससे यह पता चलेगा कि ये राम मंदिर के पुजारी हैं।

मल्टीमीडिया मोबाइल का उपयोग है प्रतिबंधित

उन्होंने आगे बताया कि पुजारियों पर मल्टीमीडिया मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित है। जो पुजारी गर्भगृह में रहेंगे, वे बाहर नहीं निकलेंगे और किसी को भी स्पर्श नहीं करेंगे। यदि वे किसी को स्पर्श करते हैं, तो उन्हें स्नान करना पड़ेगा। सके अलावा, गर्भगृह में रहने वाले पुजारी तब तक वहीं रहेंगे जब तक मंदिर बंद न हो जाए या उनका स्थानांतरण न हो जाए। यह सारी व्यवस्था ट्रस्ट की ओर से की गई है।
यह भी पढ़ें

ट्रोलिंग पर बाल भक्त अभिनव अरोड़ा का बयान, बोले- ‘मैं संतों के चरणों की धूल भी नहीं’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुजारियों के ड्रेस कोड 25 दिसंबर से लागू कर दिया गया है। राम मंदिर ट्रस्ट के इस कदम से राम मंदिर के पुजारियों की पहचान आसान हो जाएगी। ट्रस्ट की तरफ से सभी पुजारियों को दो-दो सेट ड्रेस भी उपलब्ध करवाई गई है। राम मंदिर में मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास समेत कुल 14 पुजारी कार्यरत हैं।
सोर्स: IANS

Hindi News / Ayodhya / राम मंदिर में पुजारियों के लिए लागू किया गया ड्रेस कोड, अब इस पहनावे में दिखेंगे अर्चक

ट्रेंडिंग वीडियो