scriptअयोध्या रेप केस: पीड़िता की मां को SP नेता ने सुलह करने का दिया ऑफर, रो-रो कर सुनाई पूरी दास्तां | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या रेप केस: पीड़िता की मां को SP नेता ने सुलह करने का दिया ऑफर, रो-रो कर सुनाई पूरी दास्तां

अयोध्या रेप केस में एक के बाद एक नया खुलासा हो रहा है। हाल ही में रेप पीड़िता की मां ने सपा नेता मोईद खान पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। जानिए पूरी घटना।

अयोध्याAug 04, 2024 / 05:07 pm

Prateek Pandey

Ayodhya Rape Case
तमाम सियासी बयानबाजियों के बीच पीड़िता की मां ने आरोपी मोईद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने रेप के बाद घटना को गोपनीय रखने के लिए पैसा लेकर सुलह करने की बात बताई।


नेताओं ने ऑफर किया पैसा

 पीड़िता की मां ने सपा नेता और आरोपी मोईद खान पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पीड़िता की मां ने मीडिया से कहा कि उन्हें समझौता करने के बदले में समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने पैसा ऑफर किया था। उन्होंने इस पूरी घटना के पीछे सपा नेता मोईद खान को जिम्मेदार बताया है।

पीड़िता की मां ने क्या कहा? 

रेप पीड़िता की मां ने कहा, ‘हमारी बेटी बेकरी में काम करती थी, उसे खेत ले गए थे। रेप के पीछे मोईद खान है। हमने बेटी की दवा कराई लेकिन वह ठीक नहीं हुई फिर और जांच कराई जिसके बाद हम थाने गए और बाद में कार्रवाई हुई।

Hindi News / Ayodhya / अयोध्या रेप केस: पीड़िता की मां को SP नेता ने सुलह करने का दिया ऑफर, रो-रो कर सुनाई पूरी दास्तां

ट्रेंडिंग वीडियो