मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा शनिवार को रामनगरी अयोध्या पहुंची। सबसे पहले उन्होंने
श्रीराम जन्मभूमि में जाकर रामलला के चरणों में माथा टेका। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पहली बार अयोध्या आई हूं और यहां आकर बहुत खुश हूं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि मैं देवी सीता की भूमिका निभा रही हूं।
सीता का रोल निभाना बहुत चुनौतीपूर्ण है: रिया सिंघा
श्रीराम आडीटोरियम में आयोजित प्रेस वार्ता में रिया सिंघा ने कहा कि मैं जैसे ही अयोध्या आई, मुझे सकारात्मक ऊर्जा महसूस होने लगी। मैं बचपन से ही अयोध्या के बारे में सुनती थी। सीता का रोल निभाना बहुत चुनौतीपूर्ण है। इसके लिए बहुत ही शांति, समर्पण और जानकारी चाहिए। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे यह रोल करने का मौका मिलने जा रहा है। इसको लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। बाली का किरदार निभाएंगे रविकिशन
अयोध्या में चल रही रामलीला कई मायने में खास है। इस रामलीला में बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी के कई कलाकार भाग ले रहे हैं।
मनोज तिवारी और
रवि किशन जैसे 42 दिग्गज एक्टर्स से सजी रामलीला की स्टारकास्ट अयोध्या में अपना जलवा दिखा रहे हैं। मनोज तिवारी इस रामलीला में बाली और रवि किशन सुग्रीव के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, माता सीता का किरदार रिया सिंघा निभा रही हैं।