उन्होंने बताया कि सरयू नदी पर गोण्डा पुल के समानान्तर दो लेन का एक और पुल बन जाने से फोरलेन की कनेक्टिविटी बढ़ जायेगी। इससे त्यौहारों के दौरान ट्रैफिक बढऩे से जो समस्या होती है उसका स्थायी समाधान हो जायेगा। धर्मपथ की चौड़ाई चौदह से बढ़ाकर बाईस मीटर की जायेगी। इसके माध्यम से धर्म पथ पर सुचारु यातायात संचालन हो सकेगा।
राम की पैड़ी और सरयू घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालु नियमित रूप से स्नान के लिये आते हैं। अयोध्या में कई पर्व/मेला का भी आयोजन होता है। इस दौरान स्नानार्थियों की संख्या कई लाख में पहुंच जाती है। ऐसे में सरयू के दोनों घाटों की तरफ चौड़ाई को बढ़ाया जायेगा।
डीएम ने बताया कि इससे घाट पर श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने की स्थिति में भी सहूलियत रहेगी। वहां पर मौजूद भीड़ को आवाजाही के लिये ज्यादा स्थान मिल सकेगा। महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हाईवे पर आने के लिये इस समय सुलतानपुर हाईवे का उपयोग हो रहा है।
पढ़ें अयोध्या की ताजा खबरें-
Ayodya Hindi News अब एयरपोर्ट को हाईवे से सीधे जोड़ने के लिये नये मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसी तरह गोरखपुर, लखनऊ, अम्बेडकरनगर व सुलतानपुर मार्ग से अयोध्या की कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे अयोध्या में विराजमान
रामलला का दर्शन श्रद्धालु आसानी से कर सकें और सरयू नदी में स्नान भी हो सके। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्तागण एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।