Video : बारात में शामिल होने जा रही थीं महिलायें और अचानक हो गयीं इस वारदात का शिकार
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अयोध्या पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
Ayodhya police arrested 3 robbers
अयोध्या . एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिलाओं से भरी बस में लूटपाट का सनसनीखेज़ आरोप बस चालक और कंडक्टर पर लगा है .सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अयोध्या पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूछताछ कर रही है . घटना उस समय सामने आई जब बस से बारात जा रही महिलाओं ने अपने साथ लूट पाट की सूचना पुलिस को दी लूटपाट की खबर पर हड़कंप मच गया, स्थानीय लोगों ने लूटपाट कर रहे हैं बस के ड्राइवर व क्लीनर को पुलिस के हवाले कर दिया है.दरअसल फैजाबाद से लखनऊ जा रही महिलाओं से भरी बारात को ड्राइवर क्लीनर व कुछ अन्य लोगों से महिलाओं से लूटपाट शुरू कर दी. शहर की महिलाएं अयोध्या कोतवाली के तारा जी रिजार्ट के सामने देवकाली एरिया में बस पर बैठकर लखनऊ के लिए रवाना हो रही थी तभी बस के ड्राइवर क्लीनर और कुछ अन्य 3 लोग बस में सवार हुए और महिलाओं से उनके आभूषण व सामान छीनने लगे जिसके बाद महिलाओं ने शोर मचाना शुरु कर दिया. शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने बस में सवार ड्राइवर व क्लीनर को पकड़ लिया जबकि तीन अन्य लोग भागने में सफल हो गए . मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर क्लीनर को पकड़कर महिलाओं से छीने सामान को वापस करवाया और बस को कब्जे में ले लिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया.क्षेत्राधिकारी पुलिस अयोध्या राजू साव के मुताबिक़ पकडे गए लोगों में इमामुद्दीन पुत्र मोमिन, धरंजय सिंह पुत्र लालबहादुर , सौरभ सिंह पुत्र योगेंद्र प्रताप शामिल हैं इन सभी के खिलाफ धारा – 341, 393, 364 ,511 के तहत मुकदमा कायम कर लिया गया है और इन्हें जेल भेजा जा रहा है .इस वारदात के बाद परिजनों ने जहां पुलिस को शिकायत दर्ज करायी वहीँ दुसरे वाहन की व्यवस्था कर बारात को आगे गंतव्य स्थल लखनऊ के लिए रवाना किया गया
Hindi News / Ayodhya / Video : बारात में शामिल होने जा रही थीं महिलायें और अचानक हो गयीं इस वारदात का शिकार