script“अयोध्या धाम ” रेलवे स्टेशन पर आपका स्वागत है , बदल गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम | ayodhya news, ayodhya dham is the news name of railway station | Patrika News
अयोध्या

“अयोध्या धाम ” रेलवे स्टेशन पर आपका स्वागत है , बदल गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम

रेलवे विभाग की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है, कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों का सैलाब राम नगरी अयोध्या में उमड़ेगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर यहां भव्य तैयारियां की जा रही हैं।कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी शामिल होंगे।

अयोध्याDec 27, 2023 / 09:40 pm

anoop shukla

ayodhya news

“अयोध्या धाम ” रेलवे स्टेशन पर आपका स्वागत है , बदल गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम

श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पहले अब अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल गया है। रेलवे स्‍टेशन अब “अयोध्या धाम” के नाम से जाना जाएगा। रेलवे ने स्टेशन के नाम बदलने के आदेश बुधवार को देर शाम जारी किए, बताया जा रहा है कि जानकारी के मुताब‍िक, मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन नाम रखने की इच्छा जताई थी इसके बाद यह फैसला ल‍िया गया है।
रेलवे विभाग की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है, कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तों का सैलाब राम नगरी अयोध्या में उमड़ेगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर यहां भव्य तैयारियां की जा रही हैं।कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम योगी शामिल होंगे।
1 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा स्टेशन

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है और 1 जनवरी से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा, श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे।
पीएम मोदी 30 द‍िसंबर को स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

अयोध्या रेलवे स्टेशन को त्रेता युग को प्रदर्शित करने वाले स्थल के तौर पर तैयार किया गया है।इस स्टेशन को देखकर आपको भव्य मंदिर का अहसास होगा।यहां से राम मंदिर करीब एक किलोमीटर दूर है।लगभग 50 हजार यात्रियों की क्षमता इस स्टेशन की है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं

इसके अलावा पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।साथ ही श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे। करोड़ों रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के तौर पर विकसित किया गया. यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं हैं। लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ियां लगाई गईं। साथ ही सुरक्षा के कई बड़ें इंतेजाम किए गए हैं।

Hindi News / Ayodhya / “अयोध्या धाम ” रेलवे स्टेशन पर आपका स्वागत है , बदल गया अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम

ट्रेंडिंग वीडियो