28 लाख दीयों से जगमग होगी अयोध्या नगरी
मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि राम मंदिर परिसर को तीन तरह के दीयों से सजाया जाएगा। मंदिर परिसर के भवन में मोम के दीए सजाए जाएंगे। परिसर, दर्शन मार्ग और अन्य स्थलों पर मिट्टी के दीये और रामलला के गर्भगृह में विशेष तरह से डिजाइन किए गए देसी घी के दीये प्रज्वलित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर के पत्थरों पर तेल गिरने से खराबी आने की आशंका के चलते मंदिर भवन में मोम के दीये जलाने का निर्णय लिया गया है। यह भी पढ़ें:
दीवाली पर 3500 उपनल कर्मियों को बोनस का तोहफा, भत्ता भी बढ़ेगा अयोध्या दीपोत्सव में इस बार जलेंगे तीन तरह के दीए
दीपोत्सव में इस बार 30 हजार वालंटियर्स दीप बिछाएंगे। बता दें कि इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 25 लाख दिए जलाने का लक्ष्य है। पिछले साल 22 लाख 23 हजार दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था। इसके अलावा आठवें संस्करण को भव्य बनाने के लिए जन सहभागिता अभियान के तहत कम से कम 36 हजार से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है।