डिजाइन और फीचर्स?
भारत की पहली कार Vayve Eva के डिजाइन की बात करें तो, यह Mahindra e20 से मिलती-जुलती है। इसमें कनेक्टेड डीआरएल और सर्कुलर हेडलाइट्स के साथ बम्पर पर एयर इनलेट चैनल देखने को मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो सोलर ईवी का इंटीरियर भी भी काफी अच्छा है। इसमें Apple कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 6-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ग्लासरुफ जैसी सुविधाएं मिलती है। 1 फरवरी को लॉन्च होगी KIA की नई SUV; पहले ही सामने आ गई माइलेज डिटेल किती है कीमत?
कंपनी ने इसे रेंटल स्कीम के साथ 3.25 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया है। इसका टॉप स्पेक वेरिएंट 5.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा। Nova, Stella और Vega जैसे तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इसकी बुकिंग विंडो ओपन है। 5 हजार रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग की जा सकती है। कंपनी के मुताबिक पहले 25 हजार कस्टमर्स को 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी दी जाएगी, डिलीवरी की बात करें तो 2026 में शुरू होगी।
क्या है रेंटल स्कीम?
रेंटल स्कीम के तहत कस्टमर Vayve EVA खरीदते समय इसके बैटरी पैक को 2 रुपये प्रति किलोमीटर की लागत पर सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके लिए मिनिमम एनुअल माइलेज भी तय किया गया है, जो नोवा वेरिएंट के लिए 600 KM, स्टेला के लिए 800 KM और वेगा के लिए 1200 KM है। यह भी पढ़ें–नए अवतार में लॉन्च हुई Royal Enfield Scram 440 बाइक; बड़े इंजन के साथ हुए ये बदलाव कितनी है रेंज?
Vayve Eva सोलर कार के नोवा वेरिएंट में 9 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, इसकी रेंज125 KM, स्टेला वेरिएंट में 14 kWh के बैटरी पैक के साथ 175 KM और वेगा वेरिएंट में 18 kWh की बैटरी पैक के साथ 250 KM की रेंज मिलने का दवा है। कंपनी यह भी दावा करती है कि सोलर रूफ पैनल हर रोज 10 किमी रेंज बढ़ाएगा। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर/घंटा है। यह कार महज 5 सेकंड में 0-40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी के मुताबिक यह कार 50 पैसे में 1 किलोमीटर चलने में सक्षम होगी।