बिना वजह न करें क्लच का इस्तेमाल
गाड़ी चलाते समय अक्सर लोग बार-बार क्लच का इस्तेमाल करते हैं। काफी लोग तो ऐसे भी हैं जो बिना वजह ही क्लच पर पैर रखकर ड्राइव करते हैं। ऐसा करने से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है साथ ही क्लच प्लेट्स को भी भारी नुकसान पहुंचता है। इसलिए जब जरूरत हो तब ही क्लच का इस्तेमाल करें। इसके अलावा ड्राइव के दौरान एक्सिलरेटर पेडल को आराम से दबाएं, ऐसा करने से आपकी गाड़ी में फ्यूल की खपत कम होगी।
टायर्स में एयर प्रेशर सही न रखें
यह कई बार देखने को मिला है कि लोग गाड़ी के टायर्स में सही एयर प्रेशर नहीं रखते, जिसकी वजह से इंजन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है और फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से माइलेज कम मिलती है। इसलिए टायर्स में रेगुलर एयर प्रेशर सही रखें। अगर आपकी रनिंग ज्यादा है तो हफ्ते में दो बार टायर प्रेशर चेक करायें।
लोअर गियर में करते हैं ये गलती
ड्राइव करते समय लोग अक्सर लोअर गियर में एक्सिलरेटर में खूब इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से फ्यूल की खपत अचानक बढ़ जाती है और माइलेज में गिरावट आने लगती है। इसलिए ऐसा करने बचें
यह भी पढ़ें: Hero Electric और Okinawa को पीछे छोड़ Ola Electric बनी नंबर 1
समय पर कार सर्विस न करवाना
जब तक गाड़ी नई होती है तब तक लोग उसकी फ्री सर्विस का लाभ लेते हैं लेकिन जब गाड़ी कुछ पुरानी होने लगती है तक उसकी सर्विस भी टाइम पर नहीं होती जिसकी वजह से इंजन की परफॉरमेंस पर बुरा असर पड़ता है और साथ ही माइलेज में कमी आने लगती है। कई बार लोग पैसा बचाने के चक्कर में सस्ती सर्विस और सस्ते पार्ट्स और लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करते हैं जोकि इंजन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं । इसलिए सही जगह से सर्विस करायें और कोई भी सर्विस मिस न करें।
गाड़ी में एक्स्ट्रा सामान रखना
अक्सर देखने में आता है कि लोग अपनी कार में एक्स्ट्रा सामान रख देते हैं जिनकी जरूरत नहीं होती। कई बार यह सामान इतना भारी होता है कि इससे कार का वजन बढ़ जाता है और ऐसे में इंजन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है जिसकी वजह से फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है, और आपको कम माइलेज मिलती है। इसलिए कार में फालतू या एक्स्ट्रा सामान को न रखें जिसकी आपको जरूर न हो।