scriptबारिश के पानी नहीं बल्कि इस वजह से उतरने लगता है आपकी कार का पेंट | This Is Why Car Paint fall Off Easily | Patrika News
ऑटोमोबाइल

बारिश के पानी नहीं बल्कि इस वजह से उतरने लगता है आपकी कार का पेंट

कार के पेंट को आसानी से रखा जा सकता है लंबे समय तक नया
बार-बार नहीं उठाना पड़ेगा कार पेंट करवाने का खर्च
बस फॉलो करने पड़ेंगे ये सिंपल टिप्स

Nov 04, 2019 / 05:02 pm

Vineet Singh

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग अपनी कार को संभालकर रखते हैं और समय-समय पर इसकी सर्विसिंग करवाते हैं इसके साथ ही इसे धुलवाते भी हैं। इतनी हिफाज़त से रखने के बावजूद भी कार का पेंट जल्दी उतरने लगता है जिसकी वजह से कार में जंग लगने का ख़तरा बना रहता है। तो ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों कार का पेंट जल्दी उतरता है और आप कैसे इस समस्या से बच सकते हैं।

एक बार चार्ज होकर 900 किलोमीटर चलेगी ये EV, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के छात्रों ने किया तैयार

धूप में कार पार्क करने से

लोग इस बात की अक्सर अनदेखी करते हैं कि वो अपनी कार को कहीं भी खुले में पार्क कर देते हैं और भूल जाते हैं और कार धूप में खड़ी रहती है। ऐसे में कार का पेंट जल्दी है उतरने लगता है। ऐसे में आपको अपनी कार हमेशा छाया में ही पार्क करना चाहिए।

लगातार कार को धोने से

कई बार कार को ज्यादा धोने की वजह से भी इसके पेंट को नुकसान पहुंचने लगता है और अगर इसे कम ना किया जाए तो कार का पेंट बहुत जल्दी खराब हो जाता है।

महज 1,899 रुपये में मिल रहा एयर प्यूरीफायर, बस कार में लगाइए और पॉल्यूशन को भूल जाइए

हार्ड मटीरियल से वाइपिंग से

कई लोग मुलायम कपड़े की जगह हार्ड मटीरियल से अपनी कार को वाइप करते हैं, ऐसे में कार के पेंट को नुकसान होता है। इसलिए आपको हमेशा अपनी कार सूती मुलायम कपडे से ही वाइप करना चाहिए।

Hindi News / Automobile / बारिश के पानी नहीं बल्कि इस वजह से उतरने लगता है आपकी कार का पेंट

ट्रेंडिंग वीडियो