इस साल April-September 2022 में कंपनी ने 15,518 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री की है ज्सिकी वजह से कंपनी का मार्केट शेयर 85.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यानि हर महीने कंपनी ने 2,586 यूनिट्स की बिक्री की है। लगातार कंपनी की बिक्री में इजाफा हो रहा है। अगले 5 सालों में टाटा मोटर्स 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने मौजूदा ईवी ग्राहकों को सॉफ्टवेयर अपडेट भी पेश किए हैं, ताकि वे नए तरीके से ड्राइविंग और ऑनर एक्सपीरियंस का आनंद ले सकें। कंपनी ने 80 नए शहरों में एंट्री की है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इलेक्ट्रिक कारों को खरीद सकें।
यह भी पढ़ें: भारत में Royal Enfield का दबदबा! इन 6 बाइक्स की जमकर हुई बिक्री, देखिये पूरी लिस्ट
Tiago EV के रूप में कंपनी ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। इस कार की कीमत 8.49 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू है। सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और EBD जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। कंपनी ने इस कार को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया है , जिसमें 19.2kWh बैटरी पैक और 24.kWh बैटरी पैक शामिल हैं। इतना ही नहीं, इनमें 3.3 Kw AC और 7.2 Kw AC चार्जिंग के ऑप्शन भी दिए हैं। इसका 19.2kWh बैटरी पैक की मदद से फुल चार्ज में 250km की रेंज देगी, जबकि इसके 24kWh बैटरी पैक की मदद से यह कार फुल चार्ज में 315km की