ऑटोमोबाइल

टाटा की यह कार बनी इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ सबसे किफायती हैचबैक, जानें कीमत और खूबियां

Tata Altroz: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में दो नए वेरिएंट XM and XM(S) को लॉन्च किया है। नया वेरिएंट XM(S) टाटा अल्ट्रॉज को पेश किया है। टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ सबसे किफायती प्रीमियम हैचबैक है।

Jul 21, 2023 / 03:06 pm

Shivam Shukla

Tata Altroz: टाटा मोटर्स अपनी कारों को कई वेरिएंट के साथ लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में दो नए वेरिएंट XM and XM(S) को लॉन्च किया है। नया वेरिएंट XM(S) टाटा अल्ट्रॉज को पेश किया है। टाटा अल्ट्रोज इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ सबसे किफायती प्रीमियम हैचबैक है।

यह भी पढ़ें

TATA Tiago Price Hiked: टाटा मोटर्स ने Tiago की कीमत में किया इजाफा

इतनी है कीमत

TATA Altroz की कीमत बात करें तो, इसकी एक्स शोरूम प्राइज क्रमश: 6.90 लाख रुपये और 7.35 लाख रुपये है। XM(S) XM और XM+ के बीच का वेरिएंट है। XM(S) वेरिएंट में XM के सेम फीचर्स मिलते हैं साथ एक इलेक्ट्रिक सनरूफ आता है। इस वेरिएंट की कीमत XM से 45,000 हजार रुपये ज्यादा है।

यह भी पढ़ें

Triumph Tiger 900 आरागॉन एडिशन भारत में जल्द होगी लॉन्च

Hindi News / Automobile / टाटा की यह कार बनी इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ सबसे किफायती हैचबैक, जानें कीमत और खूबियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.