scriptRishabh Pant Car Accident: ड्राइविंग के दौरान इन गलतियों से होते हैं जानलेवा हादसे! बचने के लिए करें ये काम | Rishabh Pant Car Accident top Effective Tips to Avoid Road Accidents | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Rishabh Pant Car Accident: ड्राइविंग के दौरान इन गलतियों से होते हैं जानलेवा हादसे! बचने के लिए करें ये काम

हर साल रोड एक्सीडेंट में काफी लोग अपनी जान गंवा देते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा हादसा न हो तो ड्राइविंग के दौरान कुछ अहम बातों पर ध्यान रखना बेहद जरूरी है। यहां हम आपको इन्हीं बातों की जानकारी दे रहे हैं

Dec 31, 2022 / 10:28 am

Bani Kalra

road_accident.jpg

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह कार कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गये हैं। रुड़की के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई और उसमें आग लग गई। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि वो खुद अपने लग्जरी कार चला रहे थे। पंत जिस कार में सवार थे उसका नंबर नंबर DL 10 CN 1717 है। यह मर्सिडीज कंपनी की जीएलसी 220D है।

अब इतनी हाई टेक फीचर्स वाली और सुरक्षित कार होने के बाद भी पन्त को काफी गंभीर चोटे आई हैं, ऐसे में हम इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि पन्त की कार की रफ़्तार कितनी होगी। एक्सपर्ट्स की मानें तो कार की स्पीड काफी तेज रही होगी जिसकी वजह से कण्ट्रोल खो देने से कार की भयंकर टक्कर लगी और उसमें सेकंड्स में ही आग लग गई।

हर साल रोड एक्सीडेंट में काफी लोग अपनी जान गंवा देते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा हादसा न हो तो ड्राइविंग के दौरान कुछ अहम बातों पर ध्यान रखना बेहद जरूरी है। यहां हम आपको इन्हीं बातों की जानकारी दे रहे हैं…

 

स्पीड पर फुल कंट्रोल

चाहे जो भी आपकी कार की रफ़्तार कम ही होनी चाहिए। अक्सर लोग खुली सड़क पर ओवर स्पीड करने लगते हैं… जिसकी वजह से कई बड़े हादसे हो जाते हैं। ड्राइविंग को एन्जॉय करें, स्पीड लिमिट का पालन करें… धीरे चलें सुरखित रहें। आपकी तेज रफ़्तार किसी और की भी जान ले सकती है। 60-70 kmph की स्पीड सही मानी जाती है और आपके कण्ट्रोल में भी रहती है।

अपनी लेन में चलें

गाड़ी की रफ़्तार कम होने के साथ ही आपको लेने में चलने की भी आदत डालनी होगी। सड़क लेन चेंज करने से पहले इंडिकेटर्स का इस्तेमाल करें। अपनी दिशा अचानक से न बदलें। हाईवे में तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियों में अचानल लेन बदलना हादसे को चुनौती देना है।


सुरक्षित दूरी बनाए रखें

आगे-पीछे चल रहे वाहन से उचित दूरी बनायें रखें, गाड़ी एक दम चिपकाकर न चलें । हाईवे पर कार चलाते समय आगे वाली गाड़ी से कम से कम 70 मीटर की दूरी रहना जरूरी है। किसी भी गाड़ी के ज्यादा नजदीक जाने की कोशिश न करें।


ओवरटेक न करें

बिना वजह ओवर टेक करने से बचें, क्योंकि कई बार गलत ओवर टेक करने से काफी बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं। कभी भी गाड़ी को जल्दबाजी में ओवरटेक न करें। उस पर भी जब किसी बड़े वाहनों से आगे निकलना हो, तो अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। सब्र से गाड़ी ड्राइव करेंऔर अपने दिमाग को शांत रखें।

 

 

 

सीट बेल्ट जरूर पहनें

कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनें और अपने साथ वाले को भी सीट बेल्ट पहनने के लिए कहें। सीट बेल्ट आपको कई बड़े हादसों से बचा सकती है। ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में देखा गया है कि 56% लोग सीट बेल्ट नहीं लगाए हुए थे।

 

मोबाइल का इस्तेमाल बिलकुल न करें

आजकल लोग गाड़ी चालते समय मोबाइल का काफी इस्तेमाल करते हैं जोकि एक अपराध भी है। कॉल करने के साथ ही लोग मैसेज भी टाइप करते हैं। अगर यह इतना ही जरूरी है तो आप गाड़ी साइड में रोक कर करें। एक सेकंड्स भी अगर नज़र हटी तो बड़ा हादसा हो सकता है। इतना ही नहीं कार में वीडियो देखते हुए ड्राइव न करें।

Hindi News / Automobile / Rishabh Pant Car Accident: ड्राइविंग के दौरान इन गलतियों से होते हैं जानलेवा हादसे! बचने के लिए करें ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो