scriptNew Honda Amaze खरीदें या Hyundai Aura पर करें विचार, 2 मिनट में समझें कौन है आपके लिए बेहतर कार? | New Honda Amaze vs Hyundai Aura Price Features Mileage and Performance | Patrika News
ऑटोमोबाइल

New Honda Amaze खरीदें या Hyundai Aura पर करें विचार, 2 मिनट में समझें कौन है आपके लिए बेहतर कार?

2024 Honda Amaze में सेफ्टी के लिहाज से स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, एक नया लेनवॉच कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।

नई दिल्लीDec 08, 2024 / 02:00 pm

Rahul Yadav

New Honda Amaze vs Hyundai Aura
New Honda Amaze vs Hyundai Aura: जापानी कार मेकर ब्रांड होंडा ने भारत में अपनी नेक्स्ट जनरेशन अमेज (Honda Amaze) को हल ही में लॉन्च किया है। अपडेटेड अमेज को कंपनी ने ADAS सहित कुछ नए फीचर्स के साथ पेश किया है। जिसका मुकाबला मारुति की हालिया लॉन्च नई डिजायर और हुंडई की पॉपुलर कार ऑरा (Hyundai Aura) से होता है।
ऐसे में अगर आप भी इन दोनों कारों को लेकर कंफ्यूज हैं कि किसे खरीदना बेहतर विकल्प रहेगा, तो पढ़ें पूरी खबर। चलिए जानते हैं इंजन, परफॉर्मेंस, सेफ्टी और माइलेज के लिहाज से कौन किस पर भारी है।
यह भी पढ़ें– Maruti Fronx खरीदें या New Maruti Dzire को ले जाएं घर, 2 मिनट में समझें कौन सी गाड़ी आपके लिए रहेगी बेहतर?

New Honda Amaze vs Hyundai Aura Features: कैसे हैं फीचर्स?

फीचर्स की बात करें तो, हुंडई ऑरा में 15 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, रियर सेंटर आर्मरेस्‍ट के साथ कप होल्‍डर, गियर शिफ्ट इंडीकेटर्स के साथ 8- इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, की-लैस एंट्री, क्रूज कंट्रोल के साथ रियर AC वेंट्स मिलते हैं।
हुंडई ऑरा में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, आइएसोफिक्स एंकर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस है।

यह भी पढ़ें– Mahindra BE 6e खरीदें या Tata Curvv EV को ले जाएं घर, 2 मिनट में समझें कौन सी इलेक्ट्रिक कार आपके लिए है बेहतर?

दूसरी तरफ, नई अमेज कई एडवांस फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की है। अपडेटेड मॉडल में 8 इंच की टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, पैडल शिफ्टर्स और वायरलेस फोन चार्जर शामिल है।
2024 Honda Amaze में सेफ्टी के लिहाज से स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, एक नया लेनवॉच कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। इसके आलावा होंडा इसमें ADAS सिस्टम भी मिलता है, जो, लेन-कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर्स से लैस है।

New Honda Amaze vs Hyundai Aura Features Powertrain: इंजन, परफॉर्मेंस और माइलेज?

हुंडई ऑरा में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और CNG इंजन का विकल्प शामिल है। ट्रांशमिशन में मैनुअल और एएमटी दोनों का विकल्प मिलता है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल यूनिट से 20 किलोमीटर/लीटर और CNG यूनिट से लगभग 28 किलोमीटर/किलोग्राम है।
दूसरी तरफ, नई अमेज की बात करें तो 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, यह इंजन 90 PS/110 Nm का आउटपुट प्रोड्यूस करता है। ट्रांसमिशन में 5-speed MT, CVT का ऑप्शन दिया गया है। माइलेज की बात करें तो 18.65 से 19.46 किलोमीटर/लीटर तक है।
यह भी पढ़ें– Hero Splendor खरीदें या Honda Shine को ले जाएं घर, 2 मिनट में समझिए आपके लिए कौन है बेहतर?

New Honda Amaze vs Hyundai Aura Price: कितनी है कीमत?

हुंडई ऑरा की कीमत 6.48 लाख रुपये से शुरु होकर 9.05 लाख रुपये एक्‍स शोरूम तक जाती है।

नई होंडा अमेज का प्राइस 7.99 लाख रुपये से लेकर 10.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है।
इन दोनों कारों का तुलनात्मक अध्ययन करके आप तय कर सकते हैं कि कौन सी कार आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकती है।

यह भी पढ़ें– Mahindra BE 6e: कानूनी दांवपेंच के बीच महिंद्रा ने बदला BE 6e इलेक्ट्रिक SUV का नाम, जानें क्या है मामला?

Hindi News / Automobile / New Honda Amaze खरीदें या Hyundai Aura पर करें विचार, 2 मिनट में समझें कौन है आपके लिए बेहतर कार?

ट्रेंडिंग वीडियो