आपको बता दें कि मारुति सुजुकी के प्लांट में 15 मई से काम शुरू हो चुका है और कर्मचारी भी पूरी तरह से कोरोना फ्री थे लेकिन अब कंपनी के एक कर्मचारी को कोरोना प्रोजेक्टिव पाया गया है। जानकारी के मुताबिक यह कर्मचारी जिस जगह पर रहता है उसे कंटोनमेंट जून में बदल दिया गया था और इस बात की सूचना कर्मचारी ने अपनी कंपनी को नहीं दी थी। फिलहाल इस कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कर्मचारी कंपनी के मानेसर प्लांट में काम करता था।
दरअसल कंपनी ने अपने हरियाणा स्थित प्लांट में प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है और इसके लिए हर गाइडलाइंस का पालन भी किया जा रहा है। सिर्फ मारुति सुजुकी ही नहीं बल्कि हुंडई के तीन कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
आपको बता दें कि हुंडई के यह इरुंगट्टुकोटृई प्लांट में बीती 8 मई से प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया गया है। जब यह काम शुरू हुआ था तो उसी दौरान कंपनी के तीन कर्मचारियों को सर्दी खांसी के हल के लक्षण देखे गए थे जिसके बाद इन्हें तुरंत टेस्ट करवाने के लिए कहा गया और जब टेस्ट के नतीजे निकल के सामने आए तो यह तीनों कर्मचारी को रोना पॉजिटिव पाए गए। आपको बता दें कि लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने में जुटी हुई है।