यह भी पढ़ें
Tresa Electric ने पेश किया भारत में बना पहला इलेक्ट्रिक ट्रक
सारे आगामी मॉडल भारत में ही किए जाएंगे तैयार
किया ने कहा कि सारे आगामी मॉडल आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के भारतीय प्लांट में बनाए जाएंगे। इस साल के अंत तक किया अपनी उत्पादन क्षमता 3.5 लाख यूनिट तक बढ़ाने की योजना बना रही है। कार निर्माता को उम्मीद है कि टोटल प्रोडक्शन तकरीबन 4.3 लाख यूनिट सालाना का होगा। कंपनी ने कहा कि हम साल 2025 तक भारतीय बाजार के लिए कुछ आईसीई (आंतरिक दहन इंजन) और कुछ ईवी मॉडल लाने के बारे में सोच रहे हैं। जो स्थानीय रुप से उत्पादित किए जाएंगे।बरसात के दिनों में अपकी भी कार का कम हो गया है माइलेज?