कुछ लोगों ने बजट 2022 को कॉरर्पोरेट बजट बताया तो कुछ ने कहा कि आम आदमी के लिए इस बजट में कुछ नहीं हैं, हजारों प्रतिक्रिया के बीच आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। जिसमें उन्होंने वित मंत्री को टैग करते हुए बताया कि संक्षिप्तता हमेशा एक गुण रहा है। @nsitharaman ‘सबसे छोटा बजट पता सबसे प्रभावशाली साबित हो सकता है… यानी आनंद महिंद्रा इसे सबसे छोटा बजट बता रहे हैं, और कह रहे हैं, कि छोटा भी प्रभावशानी साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें : करीब 3 मिलियन पेट्रोल वाहनों का रद्द हो सकता है रजिस्ट्रेशन, जानें आपके पास कौन-से हैं अपने वाहन को बचाने के तीन विकल्प
हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में बोलते हुए बजट में बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी की बात कही गई। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन के विकास पर ही जोर दिया जाएगा। यहां ध्यान देने वाली बात है, कि बजट घोषणा के बाद भारतीय बैटरी निर्माता अमारा राजा बैटरीज और एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों में 2% की वृद्धि हुई। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2022/2023 के लिए उनका बजट सार्वजनिक निवेश के माध्यम से आर्थिक विकास की नींव रखेगा।