आनंद महिंद्रा ने किया जॉब ऑफर
आनंद महिंद्रा ने दिल्ली के इस दिव्यांग शख्स का वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और इस शख्स के जज़्बे और हौसले को सलाम किया है। इतना ही नहीं, आनंद महिंद्रा ने इस शख्स के मुश्किल हालातों के सामने हार न मानकर उनका डटकर सामना करने के स्वभाव से प्रभावित होकर इसे को महिंद्रा लॉजिस्टिक में लास्ट माइल डिलीवरी के लिए बिज़नेस एसोसिएट का जॉब भी ऑफर किया है। अब तक आनंद महिंद्रा के ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को करीब 4 लाख बार देखा जा चुका है। साथ ही इस शख्स की ज़िंदादिली के इस वीडियो पर अब तक करीब हज़ार रीट्वीट्स, करीब हज़ार लाइक्स और 350 से ज़्यादा कोट्स मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें – EV सेगमेंट में Mahindra का बड़ा दांव! 300 करोड़ का निवेश और लॉन्च करेगा 6 नए इलेक्ट्रिक वाहन
हौसले के दम पर पिछले 5 साल से चला रहा है रिक्शा
वीडियो में दिख रहा दिव्यांग शख्स किसी के सवालों का मुस्कुराते हुए जवाब दे रहा है। साथ ही यह भी बता रहा है कि उसने अपने मॉडिफाइड रिक्शा में स्कूटर का इंजन लगाया है। साथ ही इसमें हैंडल, हेडलैम्प, साइड में स्विच (जिसे दबाने से रिक्शा स्टार्ट हो जाता है), एक्सीलेटर और ब्रेक भी लगे हुए हैं। हाथ नहीं होने के बावजूद भी यह शख्स बड़ी ही आसानी से रिक्शा के हैंडल को मोड़कर, एक्सीलेटर देकर और ब्रेक लगाकर भी दिखा रहा है। इस शख्स ने यह भी बताया कि हाथ और पैर नहीं होने के बावजूद वह 5 सालों से इस रिक्शा को चला रहा है। इस दिव्यांग शख्स के हौसले और ज़िंदादिली को देखकर वीडियो बना रहे शख्स ने उसके बिना हाथ पैर के भी काम करने के जज़्बे की तारीफ करते हुए उसे कुछ पैसे भी दिए।
यह भी पढ़ें – Mahindra Thar 5-Door: 5 पॉइंट्स में समझें इस दमदार गाड़ी के बारे में
परिवार की देखभाल के लिए चलाता है रिक्शा
इस शख्स ने बताया कि उसके घर में पत्नी, 2 छोटे बच्चे और बूढ़े पिताजी हैं। यह शख्स अपने परिवार की देखभाल और खर्च उठाने के लिए इस मॉडिफाइड रिक्शा को चलाता है।