बजट पर मिला मजेदार जवाब
सामने आए वीडियो में कैप्शन लिखा है, कि मैंने अपने दोस्त से कहा (जो इस सरकार को पसंद नहीं करता है) “एक अच्छा बजट! अर्थव्यवस्था के इंजन अब तेजी से आगे बढ़ेंगे। आपका इस बारे में क्या सोचना है?” तो उसने मुझे जवाब में बुलेट पर लगे साइकिल के पैडल को चलाने का वीडियो भेजा। बात साफ है, कि बजट दिखने में तो काफी अच्छा है, या कहें कि बुलेट को दिखाकर साइकिल पेश कर दी है।
क्या रहा इस साल बजट में खास
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है,लोग इस पर कई तरह के मजाकिया जवाब दे रहे हैं। आपको बता दें, टैक्स को इस बजट में बरकरार रखा गया है, वहीं क्रिप्टो से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगाने की बात ने देश में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है। इसके अलावा बजट में वाहन उघोग कि लिए बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी निति की भी योजना बताई गई, और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाने की बात कही।
ये भी पढ़ें : इस महीने लगेगा कारों का मेला! Maruti WagonR से लेकर Kia Carens तक, लॉन्च होंगी ये शानदार गाड़ियां
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 के भाषण से भारतीय मोटर वाहन क्षेत्र को कई उम्मीदें थीं, लेकिन दिन के अंत में पूरे क्षेत्र के लिए खुश होने के लिए बहुत कुछ नहीं था। एफएम के अनुसार सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में स्वच्छ तकनीक और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने पर ध्यान दिया जाएगा। इस घोषणा का सीवी स्पेस से लेकर लास्ट-माइल कनेक्टिविटी प्लेयर्स तक कुछ ईवी निर्माताओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।