क्षेत्र के अछल्दा विधूना मार्ग पर स्थित अशोकपुरी गांव तक ही माइनर होने के कारण उसका पानी आगे नहीं जा पाता है, जिस कारण लगभग आधा दर्जन गांव के किसान पिछले पांच वर्षों से इस पानी से प्रभावित हो रहे हैं। अचानक खेतों में पानी भर जाने से वहां खड़ी गेहूं व सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इसके चलते मुन्नू कठेरिया, पुते कठेरिया, जयबीर यादव, मुकेश जाटव, बीरेंद्र सेंगर, धनीरांम राठौर, रणबीर यादव आदि लगभग 2 दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में पानी भर गया । इनकी लाखों रुपये की फसल इन पानी के चलते प्रभावित हुई है।
किसान उदयराज जाटव व श्यामवीर यादव ने बताया कि अगर माइनर को सड़क किनारे से ही खलरा व गुनौली होकर अन्हैया नदी तक बढ़ा दिया जाए तो हर वर्ष किसानों के रवी की फसल खराब होने से बचाया जा सकता है।
किसानों का कहना है कि भारी मशक्कत से वो अपनी फसल तैयार करते हैं और जरा सी लापरवाही से उनकी फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गयी है। सभी किसानों ने मिलकर जिलाधिकारी से इस माइनर की दूरी बढ़ाकर खलरा व गुनौली होते हुये अन्हैया नदी में डलवाये जाने की मांग की है, ताकि हर साल होने बाली सैकड़ों बीघा फसल के नुकसान से बचा जा सके।