scriptसरकार! इन किसानों की भी सुनिये, सैकड़ों बीघा फसल हो गई पानी-पानी | hundreds of bigha crops filled with water in bidhuna auraiya | Patrika News
औरैया

सरकार! इन किसानों की भी सुनिये, सैकड़ों बीघा फसल हो गई पानी-पानी

औरैया जिले के विधूना विकास खंड का मामला, किसानों की लाखों रुपयों की फसल हो गई बर्बाद, ग्रामीणों की मांग

औरैयाJan 11, 2018 / 07:27 am

Hariom Dwivedi

bidhuna auraiya
औरैया. जनपद के विधूना विकास खंड के ग्राम अशोकपुरी स्थित माइनर में पानी की स्थिति बढ़ने से क्षेत्र के चार गांव की लगभग 150 बीघा जमीन तालाब बन गयी है। क्षेत्र के गांव इकघरा से अशोकपुरी को जाने बाले माइनर में गांव अशोकपुरी के आगे माइनर न होने के कारण आसपास स्थित लगभग 150 बीघा जमीन जलमग्न हो गयी। इससे इन खेतों में खड़ी गेहूं और सरसो व चना की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।
अशोकपुरी फार्म के आसपास गुरुखन्दा, मकरा, गपचारियापुर आदि गाव के किसानों का कहना है कि लापरवाही के चलते ये पानी पिछली पांच सालों से हर बार रवी की फसल पर ही छोड़ा जाता है, जिससे हर साल सैकड़ों बीघा जमीन की फसल खराब हो जाती है। किसान को भुखमरी की कगार पर आना पड़ता है। लगभग दो दर्जन से अधिक किसानों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है।
लाखों रुपयों की फसल बर्बाद
क्षेत्र के अछल्दा विधूना मार्ग पर स्थित अशोकपुरी गांव तक ही माइनर होने के कारण उसका पानी आगे नहीं जा पाता है, जिस कारण लगभग आधा दर्जन गांव के किसान पिछले पांच वर्षों से इस पानी से प्रभावित हो रहे हैं। अचानक खेतों में पानी भर जाने से वहां खड़ी गेहूं व सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इसके चलते मुन्नू कठेरिया, पुते कठेरिया, जयबीर यादव, मुकेश जाटव, बीरेंद्र सेंगर, धनीरांम राठौर, रणबीर यादव आदि लगभग 2 दर्जन से अधिक किसानों के खेतों में पानी भर गया । इनकी लाखों रुपये की फसल इन पानी के चलते प्रभावित हुई है।
तो बचाई जा सकती है किसानों की फसल
किसान उदयराज जाटव व श्यामवीर यादव ने बताया कि अगर माइनर को सड़क किनारे से ही खलरा व गुनौली होकर अन्हैया नदी तक बढ़ा दिया जाए तो हर वर्ष किसानों के रवी की फसल खराब होने से बचाया जा सकता है।
जिलाधिकारी से किसानों की मांग
किसानों का कहना है कि भारी मशक्कत से वो अपनी फसल तैयार करते हैं और जरा सी लापरवाही से उनकी फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गयी है। सभी किसानों ने मिलकर जिलाधिकारी से इस माइनर की दूरी बढ़ाकर खलरा व गुनौली होते हुये अन्हैया नदी में डलवाये जाने की मांग की है, ताकि हर साल होने बाली सैकड़ों बीघा फसल के नुकसान से बचा जा सके।

Hindi News / Auraiya / सरकार! इन किसानों की भी सुनिये, सैकड़ों बीघा फसल हो गई पानी-पानी

ट्रेंडिंग वीडियो