मिली जानकारी के बारे गाजीपुर रोड कस्बा निवासी सलमान (24) का शव कमरे की छत पर लोहे के कुड़े से लटका मिला। काफी देर तक जब सलमान कमरे से बाहर नहीं आया। तो परिजन देखने के लिए गए। तो सलमान का शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस को सलमान के पिता इरशाद अली ने बताया कि 30 अप्रैल को बेटे का निकाह होना था। जिसकी तैयारियां घर पर चल रही थी। पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया है। इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है। घर में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। लेकिन सलमान के इस कदम से घर में मातम पसर गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या करने के कारणों का पता पुलिस लगा रही है।
थानाध्यक्ष जीवाराम यादव ने बताया कि 24 वर्षीय सलमान नल की बोरिंग का काम करता था। 30 तारीख को उसका निकाह होना था। परिजन अभी यह बता नहीं पा रहे हैं कि उनके बेटे ने यह कदम क्यों उठाया है। और ना ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।