scriptAuraiya News : डिप्टी सीएमओ की पत्नी का घर में मिला शव, शरीर पर थे चोट के निशान | Auraiya News: Dead body of Deputy CMO's wife found in the house, there were injury marks on the body | Patrika News
औरैया

Auraiya News : डिप्टी सीएमओ की पत्नी का घर में मिला शव, शरीर पर थे चोट के निशान

डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात डॉ. विक्रम स्वरूप की पत्नी सृष्टि सिंह (47) का शव उनके आवास अजीतमल की अस्पताल कॉलोनी में बुधवार सुबह कमरे में मिला। डॉक्टर ने पुलिस को अपनी पत्नी के द्वारा सुसाइड किए जाने की सूचना दी है। पूरे मामले में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

औरैयाOct 23, 2024 / 10:38 pm

anoop shukla

जिले में सरकारी कॉलोनी में रहने वाले डिप्टी सीएमओ की पत्नी का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की।शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिप्टी सीएमओ की दूसरी पत्नी थीं मृतका सृष्टि

सीएचसी से जिला अस्पताल हुआ था ट्रांसफर डॉ विक्रम स्वरूप कानपुर देहात के रहने वाले हैं। वह 5 साल पहले अजीतमल सीएचसी में तैनात थे। वह एक साल से डिप्टी सीएमओ के पद पर हैं। इसके चलते वह अभी भी अजीतमल कस्बे की सरकारी कॉलोनी की दूसरी मंजिल पर बने दो कमरों के आवास में रहते हैं। डॉ विक्रम स्वरूप ने अपनी पहली पत्नी से विवाद के बाद तलाक ले लिया था।इसके बाद उन्होंने सृष्टि (46) के साथ दूसरी शादी की थी। सृष्टि आगरा की रहने वाली थीं। अजीतमल में वह सृष्टि के ही साथ रह रहे थे। दूसरी पत्नी से कोई बच्चे नहीं हैं। उनकी पत्नी की तबीयत काफी दिनों से खराब थी, जिससे वह चलने-फिरने में भी लाचार थीं।

डायल 112 पर पत्नी के सुसाइड की सूचना दिए डिप्टी सीएमओ

डिप्टी सीएमओ ने दी सुसाइड की सूचना बुधवार को डा. विक्रम स्वरूप ने 112 पर सूचना दी कि उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। जब मौके पर पुलिस पहुंची, तो उनकी पत्नी सृष्टि का शव जमीन पर पड़ा था। सिर पर चोट के निशान थे। जमीन पर खून गिरा हुआ था। चूड़ियां भी टूटी पड़ीं थी। एक चप्पल, सिरिंज और नीडल पड़ी थी।पत्नी को घर में छोड़कर ताला लगाकर चले गए डॉ. विक्रम स्वरूप ने बताया, मंगलवार को उनके पिता की तबीयत खराब थी, जिन्हें दिखाने जाना था। तभी पत्नी सृष्टि बेड से गिर गई थी। भारी वजन होने के चलते वह उनको उठा नहीं सके। इस कारण उन्होंने यह कहते हुए छोड़ दिया कि जब सही हो जाओ तो उठ जाना। इसके बाद वह घर में बाहर से ताला लगा कर अपने पिता को दिखाने चले गए थे।

जांच के बाद होगी स्थिति साफ

बुधवार को जब वह वापस आए तो उन्हें पत्नी मृत अवस्था में पड़ी मिली। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजकुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ होगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Auraiya / Auraiya News : डिप्टी सीएमओ की पत्नी का घर में मिला शव, शरीर पर थे चोट के निशान

ट्रेंडिंग वीडियो