scriptइन शैतान बंदरों को पकडऩे बुलानी पड़ी मथुरा से टीम | catch the monkeys had to call a team from Mathura | Patrika News
नरसिंहपुर

इन शैतान बंदरों को पकडऩे बुलानी पड़ी मथुरा से टीम

कौंडिय़ा और महू गांव में लोग शैतान बंदरो के आतंक से परेशान हैं, खुल में कोई खाद्य सामग्री नहीं रख सकते, ये शैतान बंदर खाने की सामग्री के अलावा फसलों को भी पहुंचाते हैं नुकसान

नरसिंहपुरApr 19, 2016 / 03:37 pm

neeraj mishra

monkey rescue

monkey rescue

नरसिंहपुर/गाडरवारा। कौंडिय़ा और महू गांव के ग्रामीण इन दिनों शैतान बंदरों से परेशान हैं। परेशानी का यह आलम है कि ग्रामीण खुले में कोई भी खाद्य सामग्री नहीं रख सकते। इसके अलावा ये बंदर किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। बार-बार शिकायत करने के बाद वन विभाग ने इन शैतान बंदरों को पकडऩे के लिए मथुरा से टीम बुलाई। रेस्क्यू करके कुछ बंदरों को पकड़ा गया। बाद में इन्हें जंगल में छोड़ दिया गया।

monkey rescue
 
रेंजर अमित सोनी ने बताया कि महू और कोंडिय़ा गांव के ग्रामीण बंदरों से परेशान थे। इसलिए मथुरा से बंदर पकडऩे के लिए टीम बुलाई गई। नौ से 19 अप्रेल तक 16 व्यस्क बंदरों के साथ तीन बच्चे पकड़े गए हैं। बाद में इन्हें भैंसा बुधनी के समीप जंगल में छोड़ दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान डिप्टी रेंजर अरविंद जोशी, विवेक तिवारी, ब्रज किशोर ठाकुर, वन रक्षक घनश्याम श्रीवास सहित मथुरा की टीम शामिल रही।

monkey

तोड़ रहे थे छप्पर 
वन विभाग ने बताया कि सबसे अधिक नुकसान बंदरों ने कौंडिय़ा गांव में किया है। यहां बंदरों ने कच्चे मकान के छप्परों तक को तोड़ दिया है। इसके अलाव ये बंदर घरों में फैले कपड़े भी उठाकर ले जाते थे। बंदरों के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

Hindi News / Narsinghpur / इन शैतान बंदरों को पकडऩे बुलानी पड़ी मथुरा से टीम

ट्रेंडिंग वीडियो