मान्यता है कि शनि व्यक्ति को उसके अच्छे कर्म का अच्छा फल और बुरे कर्म का बुरा फल निश्चित रूप से देते हैं। शनि किसी पर प्रसन्न हो जाएं तो रंक से राजा बना दें और अप्रसन्न हो जाएं तो जीवन जहन्नुम बना दें। ऐसे में उनसे जुड़ी चीजों को शनिवार के दिन घर लाने का विशेष महत्व है। लेकिन इस पर ज्योतिषियों के कई मत हैं। आइये देश के प्रसिद्ध ज्योतिषियों से ही जानते हैं कि शनिवार के दिन काले रंग का कपड़ा खरीदना चाहिए या नहीं….
शनिवार को शनि की चीजें खरीदने से पहले कुंडली का विचार जरूरी
शनिवार को काला कपड़ा खरीदने या पहनने को लेकर ज्योतिषियों के अलग-अलग मत हैं। इसमें लोगों का कहना है कि इसका निर्णय करने के लिए कुंडली का विचार करना जरूरी है। यदि ऐसा आप करना चाह रहे हैं तो ज्योतिष के किसी जानकार से अपनी कुंडली जरूर दिखाएं तब निर्णय लें।ग्रह नक्षत्र ज्योतिष शोध संस्थान के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार यदि जन्म कुंडली में बैठा शनि ग्रह, अगर मारक भूमिका में है तो शनिवार को शनि से संबंधित वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए। उसी तरह किसी की जन्मपत्री में शनि नीच का है तो उसे शनिवार को काला रंग का कपड़ा नहीं पहनना चाहिए परंतु जिनकी जन्मपत्री में शनि उच्च का है अथवा योगकारक होकर शुभ अवस्था में बैठा है वह काले रंग का कपड़ा पहन सकते हैं और शनिवार को काले रंग की वस्तु खरीद सकते हैं, फिर चाहे कपड़ा ही क्यों न हो।
वहीं इंदौर के प्रसिद्ध ज्योतिषी राम जोशी के अनुसार शनि का पसंदीदा रंग काला है। लेकिन जिसका शनि खराब है, वह शनिवार को काले रंग का कपड़ा या काले रंग की कोई वस्तु पहनता है तो उसे दिक्कत होती है। वहीं जिसका शनि अच्छा है वह काले रंग की चीज, कपड़ा आदि पहनता है तो उसकी प्रगति होती है। इसके लिए कंडली पर विचार करना जरूरी है।
शनिवार को काला कपड़ा खरीदने या पहनने पर इनकी अलग राय
हल्द्वानी के देवलचौड़ में स्थिति श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य ज्योतिषी डॉ. नवीन चंद्र जोशी का कहना है कि शनिवार को प्रायः शनि पूजा करते समय लोग काले कपड़े पहनते हैं। इसलिए शनिवार को काला कपड़ा पहनने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन काला कपड़ा, काली वस्तुओं का दान विशेष रूप से लाभकारी होता है। इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं। शनिवार को शनि देव को काला कपड़ा चढ़ाने से धन धान्य की वृद्धि होती है।ज्योतिषाचार्य पं. मनीष तिवारी का कहना है कि सामान्य पूजा पाठ में काले रंग के कपड़े का प्रयोग वर्जित है। इसलिए पूजा पाठ करते समय काले रंग का कपड़ा नहीं पहनना चाहिए। लेकिन शनिवार को काले रंग का कपड़ा खरीदने में कोई दिक्कत नहीं है।