ज्योतिष मूलांक 4 (Astrology number 4)
ज्योतिष शास्त्र के अनुासर मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है। किसी माह की 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्में लोगों का मूलांक 4 होता है। ऐसा कहा जाता है कि इन तारीख में जन्में लोग बहुत भरोसेमंद और मेहनती होते हैं। ये अपना पूरा जीवन अपनी मेहनत में लगा देते हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि इस मूलांक के लोग व्यवस्थित तरीके से रहना और अनुशासन पसंद करते हैं। साथ ही इन्हें हर चीज तरीके से और अपने स्थान पर रखना पसंद होता है। आइए जानते हैं इन तारीखों में जन्में लोगों के बारे में..
कैसा होता है स्वभाव (What is nature like)
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 4 के जातक स्थिर स्वभाव वाले होते हैं। साथ ही यह लोग कड़ी मेहनत करने वाले भी होते हैं और हर परिस्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यह भी पढ़ेः ऐसे सपने आपको भी दिखते हैं, तो हो जाएं सावधान, पड़ सकता है बुरा प्रभाव कठिन मेहनत करने वाले (Hard workers)
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये लोग कठिन मेहनत करने वाले होते हैं, साथ ही यह परिस्थितियों से घबराते भी नहीं है। इसके अलावा ये लोग काफी मेहनती भी होते हैं।
वादा निभाने में रहते हैं आगे (Keeps ahead in keeping promises)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 4 के लोग वादा निभाने में हमेशा आगे रहते हैं। साथ ही जब यह किसी से कोई बात कहते हैं तो उस पर भी यह खरा उतरते हैं। यह भी पढ़ेः अगर आप भी करियर में सफलता पाना चाहते हैं, तो सुपारी के इन 3 उपाय को जरुर करें जिम्मेदार होते हैं (Responsible)
मूलांक 4 के लोग अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही अच्छे तरीकें से निभाते हैं, साथ ही यह लोग व्यवस्थित तरीके से रहना और अनुशासन पसंद करते हैं।
डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।