scriptNumerology: मूलांक 5 वाले होते हैं बेहद अट्रैक्टिव, गणेश जी के आशीर्वाद से इन पर जीवन भर बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Numerology: मूलांक 5 वाले होते हैं बेहद अट्रैक्टिव, गणेश जी के आशीर्वाद से इन पर जीवन भर बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा

Numerology: Mulank 5 career, nature and personality: फिलहाल मूलांक 5 के लिए पत्रिका.कॉम के इस लेख में एस्ट्रोलॉजिस्ट तथा न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता बता रही हैं बड़ी ही रोचक बातें…तो अगर आपका मूलांक है 5 तो गौर जरूर फरमाएं…

Mar 01, 2023 / 03:36 pm

Sanjana Kumar

mulank_five_quality_and_career.jpg
Numerology: Mulank 5 career, nature and personality: अगर आपके मन में भी ख्याल आता है कि मूलांक के आधार पर आप भी अपनी पर्सनालिटी, कॅरियर के बारे में जानें। अपने भविष्य को थोड़ा सा आंकें, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। फिलहाल मूलांक 5 के लिए पत्रिका.कॉम के इस लेख में एस्ट्रोलॉजिस्ट तथा न्यूमेरोलॉजिस्ट अंजना गुप्ता बता रही हैं बड़ी ही रोचक बातें…तो अगर आपका मूलांक है 5 तो गौर जरूर फरमाएं…
तो आप हैं मूलांक 5 के लोग
आपका जन्म किसी भी महीने की 5,14 या फिर 23 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 5 माना जाता है।

जानें आखिर कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग

यदि आपका या आपके किसी रिश्तेदार और दोस्त का मूलांक 5 है, तो यह लेख आपके काम का है…

मूलांक 5 की खूबियां और कमियां
– यदि इनकी पर्सनालिटी की बात की जाए तो, मूलांक 5 के लोग बड़े ही अट्रैक्टिव होते हैं।
– इनका बुद्धि कौशल्य और चातुर्य लोगों का ध्यान आसानी से इनकी ओर खींच लेत है।
– मूलांक 5 के लोग अधिक मानसिक श्रम करते हैं।
– मूलांक 5 के लोग अपने कॅरियर में हमेशा सफलता पाते हैं।
– वे दिन-रात बिना थके पढ़ाई करने वाले होते हैं और इसी मेहनत के दम पर अपनी लाइफ में एक ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं।
– मूलांक 5 के लोग अपनी शारीरिक क्षमता की अपेक्षा अपनी बौद्धिक क्षमता पर अधिक फोकस्ड रहते हैं।

ये भी पढ़ें: Numerology : बहुत ईमानदार होते हैं मूलांक 1 वाले लोग, इन पर हमेशा बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा

– मूलांक 5 के लोग जल्द ही अनजान लोगों के साथ घुल-मिल जाते हैं।
– यानी इनकी किसी से भी जल्दी से और आसानी से दोस्ती हो जाती है।
– इनके इसी स्वभाव के कारण लोग इनसे अपनी बातें कहना और सुनना पसंद करते हंै।
– ये अपनी बातों से किसी को भी आसानी से प्रभावित कर लेते हैं।
– इनकी तर्क क्षमता कमाल की होती है।
– इसी कारण ये लोग बहुत तेजी से आगे बढ़ते हैं।
– रोजगार के क्षेत्र में ये अपनी उपलब्धियों के कारण अच्छा करते हैं, लेकिन यदि ये लोग बिजनेस करें, तो एक बड़े बिजनेस मेन या वीमेन बनकर उभरते हैं।
– ये लोग बहुत जल्दी पैसा कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Numerology: Mulank 2: स्वभाव से बड़े चंचल होते हैं मूलांक 2 वाले लोग, ये है इनकी सबसे बड़ी कमी, इससे खाते हैं मात

– इनके व्यक्तित्व की सबसे बड़ी खूबी होती है कि ये लोग डिसीजन मेकर होते हैं।
– इसीलिए ये लोग अपनी लाइफ के निर्णय बहुत ही सोच-समझकर लेते हैं और उन पर अडिग रहते हैं।
– इन्हें घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं। इसलिए ये लोग पूरे साल कोई न कोई ट्रिप प्लान करते रहते हैं।
– इन्हें दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाना ज्यादा पसंद होता है।
– मूलांक 5 के लोगों की एक विशेषता यह है कि वे परिस्थितियों के सामने आसानी से हार नहीं मानते।
– लेकिन इन्हें सलाह दी जाती है कि इन लोगों को हर काम को शांति से सुलझाने की कोशिश करना चाहिए।
– कभी-कभी इनका स्वभाव इनके लिए मुश्किलें खड़ी करता है, लेकिन यदि ये लोग अपने चिड़चिड़ेपन, जल्दी बुरा मान जाने वाली प्रवृत्ति को दूर करें, तो ये नामुमकिन को मुमकिन बनाने की ताकत रखते हैं।
– इस मूलांक के लोगों को नियमित रूप से गणेश जी की पूजा करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें

Numerology: Mulank 3 : बुद्धिमान और निडर होते हैं मूलांक 3 वाले लोग, बृहस्पति की कृपा से हमेशा रहते हैं संपन्न



– मूलांक 5 के लोगों के निजी जीवन की बात करें तो इनके पारिवारिक रिश्ते सामान्य होते हैं।
– मूलांक 1, 3, 4, 5, 7 और 9 वाले लोगों से इनकी अच्छी पटरी खाती है।
– अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 5 के लोगों के प्रेम संबंध स्थायी नहीं होते हैं, लेकिन इनका गृहस्थ जीवन सुखी रहता है।
– मूलांक 5 बुध ग्रह से संचालित माना जाता है। यानी इस अंक का स्वामी बुध है।
– मूलांक 5 वाले लोगों के लिए सफेद रंग के साथ ही सभी रंग लकी होते हैं। लेकिन ये रंग हल्के शेड्स में होने चाहिएं।

Hindi News/ Astrology and Spirituality / Numerology: मूलांक 5 वाले होते हैं बेहद अट्रैक्टिव, गणेश जी के आशीर्वाद से इन पर जीवन भर बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा

ट्रेंडिंग वीडियो