scriptMangal Gochar: इन दो राशियों को कुछ लाभ तो कुछ नुकसान, जानें कैसे रहेंगे अगले 45 दिन | Mangal Gochar Mars Transit taurus aries horoscope dhanu rashifal 2 zodiac signs some benefits some losses how next 45 days will be | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Mangal Gochar: इन दो राशियों को कुछ लाभ तो कुछ नुकसान, जानें कैसे रहेंगे अगले 45 दिन

Mangal Gochar: पिछले दिन ग्रहों के सेनापति मंगल ने दैत्य गुरु शुक्राचार्य की राशि वृषभ में प्रवेश किया है। इससे कुछ राशियों को लाभ होगा तो कुछ को नुकसान होगा। लेकिन दो राशियां मेष और धनु ऐसी हैं, जिन्हें कुछ क्षेत्रों में लाभ होगा और कुछ को नुकसान, जानें क्या पड़ेगा मंगल गोचर का प्रभाव …

भोपालJul 13, 2024 / 12:52 pm

Pravin Pandey

Mangal Gochar

Mangal Gochar: इन दो राशियों को कुछ लाभ तो कुछ नुकसान, जानें कैसे रहेंगे अगले 45 दिन

45 दिन तक वृषभ राशि में रहेंगे मंगल

Mangal Gochar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में 45 दिन लगाते हैं। इससे अब वृषभ राशि में 45 दिन तक गोचर करेंगे। ऐसे में जिन राशियों के लिए मंगल शुभ हैं, उन्हें मंगल गोचर से काफी लाभ होगा, जबकि जिनके लिए मंगल कमजोर या पीड़ित हैं उन्हें दिक्कत होगी और करियर में प्रतिस्पर्धा करने में परेशानी आएगी। लेकिन दो राशियां ऐसी हैं जिनके लिए यह समय मिलाजुला रहेगा। आइये जानते हैं क्या होगा नफा, क्या होगा नुकसान …

मेष राशि

वृषभ राशि में मंगल गोचर के कारण आप अपने परिवार के साथ अधिक गुणवत्तापूर्ण समय बिताएंगे और आपका निवेश अच्छा प्रदर्शन करेगा। हालांकि इस समय आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, अनावश्यक बोलने से बचना होगा। महीने में एक बार रक्तदान जरूर करें। इससे मंगल की उग्रता आपको परेशान नहीं करेगी।
ये भी पढ़ेंः

Mangal Gochar 2024: शुक्र की राशि में आएंगे मंगल, इन राशियों की होगी उन्नति, आर्थिक लाभ

धनु राशि

आपकी राशि धनु है तो मंगल गोचर अवधि में यानी अगले 45 दिन तक आपको विरोधियों से सतर्क रहना होगा। इस समय उनका विश्वासघात आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। वृषभ राशि में मंगल के भ्रमण की अवधि में किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें और अपने राज किसी को न बताएं। मंगलवार का व्रत करने से आपका मंगल मजबूत होगा और आशीर्वाद मिलेगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Mangal Gochar: इन दो राशियों को कुछ लाभ तो कुछ नुकसान, जानें कैसे रहेंगे अगले 45 दिन

ट्रेंडिंग वीडियो