सूर्यास्त के बाद न लगाएं झाडू
वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू का जुड़ाव लक्ष्मी जी से होता है। मान्यता है कि घर की झाड़ू को हमेशा छिपा कर रखना चाहिए, झाड़ू को धन या पूजा स्थल के पास रखना चाहिए। साथ ही सूर्यास्त के बाद कभी भी झाडू ना लगाएं।
उत्तर-पूर्व की दिशा में नमक रखें
यदि लाख कोशिशिों के बाद भी आप आर्थिक परेशानियों से मुक्त नहीं हो रहे हैं तो अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में किसी बर्तन में नमक रखें और समय-समय पर नमक बदलते रहें। ये भी पढ़ेंः Shani Nakshatra Parivartan: गुरु के नक्षत्र में 18 अगस्त तक रहेंगे शनि, जाग जाएगा इन राशियों का सोया भाग्य रसोई घर को स्वच्छ रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार रात के समय घर में जूठा बर्तन नहीं छोड़ना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर से चली जाती हैं, रात के समय बर्तन को साफ करके ही सोना चाहिए। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि घर का कोई भी नल टपके न।
उत्तर दिशा में एक्वेरियम रखने का लाभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर-पूर्व दिशा में देवी-देवताओं का वास होता है। इसलिए इस दिशा को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए। साथ ही इस दिशा में भारी वस्तुओं को भी न रखें। घर में धन की आमद बढ़ाने के लिए उत्तर दिशा के कोने में एक छोटा-सा एक्वेरियम रख सकते हैं.
घर की उत्तर दिशा में तिजोरी रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में धन-दौलत और समृद्धि में परेशानी आ रही है तो घर की उत्तर दिशा में तिजोरी रखें। इससे आपको आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।