scriptBudh Ast: इन 5 राशियों की जिंदगी में बुध लाएंगे उतार-चढ़ाव पर 12 दिसंबर तक हो सकते हैं कई फायदे | Budh Ast: Labh Mercury Set effect will bring ups and downs in lives of 5 zodiac signs can be many benefits till 12 December | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Budh Ast: इन 5 राशियों की जिंदगी में बुध लाएंगे उतार-चढ़ाव पर 12 दिसंबर तक हो सकते हैं कई फायदे

Budh Ast November 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का अस्त होना, बड़ी ज्योतिषीय घटना है। इससे लोगों के विचार तर्क करने की शक्ति पर बड़ा असर पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं बुध अस्त से कुछ राशियों को कुछ फायदा भी हो सकता है। आइये जानते हैं किन मामलों में लोगों को फायदा होगा..

जयपुरDec 03, 2024 / 12:29 pm

Pravin Pandey

Budh Ast Labh

Budh Ast Labh: बुध अस्त से लाभ

Budh Ast November 2024: जब कोई ग्रह सूर्य के नजदीक आ जाता है तो सूर्य के तेज से प्रभावहीन हो जाता है। इस अवस्था को ग्रह का अस्त होना कहते हैं। माना जाता है कि इस समय ग्रह का शुभ फल नहीं मिलता है।
ज्‍योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा 12 अंश पर, बुध 13 अंश, मंगल 07 अंश, गुरु 11 अंश, शुक्र 9 अंश और शनि 15 अंश पर अस्‍त होते हैं। वहीं जब कोई ग्रह सूर्य के साथ या उससे 15 डिग्री की दूरी पर है तो उसे पूर्ण रूप से उदित माना जाता है। 8 डिग्री की दूरी होने पर मध्‍यम उदित और 7 डिग्री से कम दूरी होने पर बुध के अलावा बाकी सभी अस्‍त माने जाते हैं।

ग्रहों के राजकुमार बुध 29 नवंबर शुक्रवार शाम 6.39 बजे अस्त हो गए, बुध 12 दिसंबर गुरुवार को सुबह 6.39 बजे इसी अवस्था में रहेंगे। इस तरह कुल 13 दिन तक बुध अस्त रहेंगे और इसके बाद उदय हो जाएंगे।


कर्क राशि

ग्रहों के राजकुमार बुध का मंगल की राशि वृश्चिक में अस्त होना कर्क राशि वालों के लिए मिलाजुला है। बुध की यह अवस्था कुछ क्षेत्रों में लाभ देगी, खर्च नियंत्रित होगा, बचत के लिए परिवार को समझा पाएंगे। बच्चों के साथ समय बिताएंगे। हालांकि व्यवहार ठीक न रहने से रिश्ते में समस्या आ सकती है।
वहीं प्रेम जीवन में भी समस्या आ सकती है। अचानक से नए खर्च भी आ सकते हैं। बुध वृश्चिक राशि में अस्त होकर शिक्षा, प्रेम और संतान आदि में धन निवेश कराएंगे। शुभ फल के लिए बुध उदय तक गरीब और जरूरतमंद छात्रों को किताबें दान करें।


वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि में बुध अस्त होने से इस राशि के लोगों को शुभ फल मिलेगा, क्योंकि यह आपके जीवन में चल रही अनिश्चितताओं को नियंत्रित करने में मदद करेगी। इस समय वृश्चिक राशि वाले जिन समस्याओं का सामना कर रहे थे, अब वो दूर होंगी।
हालांकि पेशेवर जीवन में कड़ी मेहनत के बाद भी धन लाभ न होने की संभावना है। इस समय किसी भी तरह का धन निवेश न करें, और सेहत को प्राथमिकता देनी होगी। अपनी ऊर्जा को नए स्तर पर ले जाने के साथ-साथ तंत्रिका तंत्र को आराम देना होगा। भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा चढ़ाएं।

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए वृश्चिक राशि में बुध अस्त होना पेशेवर जीवन में बदलाव के बारे में सोच रहे हैं तो अभी टालना बेहतर होगा। जिन लोगों ने पहले से परिवर्तन का निर्णय ले लिया है, उनको नई नौकरी में तालमेल बिठाने में परेशानी होगी। बॉस और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
धनु राशि वालों को काम की वजह से विदेश जाने या किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। लेकिन यात्रा आपके लिए लाभदायक नहीं रहेगी। हालांकि धनु राशि के जो लोग पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों में नौकरी करते हैं, उनके लिए बुध अस्त सकारात्मक अवसर लाएंगे।
यह समय धनु राशि के शादीशुदा जातकों के लिए अनुकूल नहीं है। पार्टनर को स्वास्थ्य समस्याएं घेर सकती हैं। इसके अलावा अहंकार न करें वर्ना रिश्ते पर असर पड़ सकता है। साबुत कद्दू को लेकर अपने माथे से लगाएं और फिर बहते हुए जल में प्रवाहित करें।
ये भी पढ़ेंः

Paush Month 2024: पौष माह में सूर्य उपासना सबसे प्रभावशाली, वीडियो में जानें इस महीने क्या काम करें

मकर राशि

मकर राशि के लोगों के लिए बुध अस्त होने के कारण धन निवेश मामले में सतर्क रहने का समय है। इस समय भाग्य का साथ नहीं मिलेगा। कुछ कठिन परिस्थितियों के कारण कर्ज में डूब सकते हैं। शेयर बाजार या सट्टेबाजी में धन निवेश करने से बचें वर्ना हानि हो सकती है।
जो छात्र सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या फिर किसी भी तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं, उनके लिए मुश्किल समय है। बुध अस्त के दौरान पिता की सेहत पर भी ध्यान देना होगा। पिता या गुरु के साथ किसी भी तरह के बहस या विवाद से बचें।
हालांकि कोई कोर्ट केस चल रहा है तो उसे खत्म करने के लिए समय श्रेष्ठ है। इस दौरान आप शत्रुओं पर हावी रहेंगे। छोटे बच्चों को हरे रंग की कोई वस्तु भेंट करें।

कुंभ राशि

वृश्चिक राशि में बुध का अस्त होना कुंभ राशि वालों के लिए शुभफलदायक है। इस समय आपके जीवन में चल रही अनिश्चितता कम होगी। हालांकि कुछ मामलों में समस्याएं पैदा होगी। विशेष रूप से उन छात्रों के लिए जो काम करके अपनी पढ़ाई का खर्च खुद उठा रहे हैं।
कार्यक्षेत्र में उन पर काम का बोझ बढ़ सकता है। इससे पढ़ाई में समस्या आ सकती है। फिर जो छात्र किसी तरह की परीक्षा या फिर एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी में जुटे हैं, उनके लिए पढ़ाई और नौकरी के बीच संतुलन बनाकर चलना मुश्किल हो सकता है। कुंभ राशि के प्रेमी जोड़ों को भी अपने रिश्ते में उतार-चढ़ावों से जूझना पड़ सकता है।
बुध वृश्चिक राशि में मार्गी के दौरान माता-पिता को अपनी संतान पर ध्यान देना होगा। आपके कामकाज में व्यस्त होने और शादीशुदा जीवन में चल रही समस्याओं का असर नकारात्मक रूप से पड़ सकता है। प्रतिदिन बुध ग्रह के बीज मंत्र का जाप करें।

डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Budh Ast: इन 5 राशियों की जिंदगी में बुध लाएंगे उतार-चढ़ाव पर 12 दिसंबर तक हो सकते हैं कई फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो