scriptBirth Month Facts: जन्म के महीने से जान सकते हैं अपना भविष्य, जानिए माघ में जन्मे बच्चे का स्वभाव और गुण अवगुण | Birth Month Facts bhavishyavani by birth month janm mah se bhavishya kaise jane nature qualities by hindi month | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Birth Month Facts: जन्म के महीने से जान सकते हैं अपना भविष्य, जानिए माघ में जन्मे बच्चे का स्वभाव और गुण अवगुण

Birth Month Facts: भारतीय ज्योतिष के अनुसार जन्म के समय ग्रहों, नक्षत्रों की स्थिति व्यक्ति के भविष्य का अनुमान लगाने में मददगार होती है। क्योंकि जन्म के समय नक्षत्रों की स्थिति से व्यक्ति का भविष्य और व्यक्तित्व प्रभावित होता है। आइये जानते हैं हिंदी के जिस महीने में जन्म हुआ है उसके अनुसार आपका भविष्य क्या होगा ..

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 08:20 am

Pravin Pandey

Birth Month Facts

Birth Month Facts : जन्म माह से जानें अपना भविष्य और स्वभाव

Birth Month Facts: आकाश में तारों का समूह नक्षत्र कहलाता है। ये समूह चंद्रमा के पथ से जुड़ा होता है। वैसे तो नक्षत्र 88 हैं, लेकिन चंद्रपथ पर 27 नक्षत्र हैं। इनका ही ज्योतिष में विशेष महत्व है। इसी चंद्र पथ पर चंद्रमा अश्‍विनी से लेकर रेवती नक्षत्र में विचरण करता है।

यही काल नक्षत्र मास कहलाता है, जो लगभग 27 दिनों का होता है। लेकिन हर चंद्र मास में चंद्रमा लगभग दो नक्षत्रों से गुजरता है। प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय से आइये जानते हैं किस हिंदी महीने में चंद्रमा किन नक्षत्रों से गुजरता है और माह के अनुसार जन्मे लोगों का भविष्य क्या हो सकता है ..


हिंदी के इन महीनों में चंद्रमा इन नक्षत्रों से गुजरता है (Birth Month Facts Nakshatra)


1.चैत्र : चित्रा, स्वाति।


2. वैशाख : विशाखा, अनुराधा।


3. ज्येष्ठ : ज्येष्ठा, मूल।


4. आषाढ़ : पूर्वाषाढ़, उत्तराषाढ़, सतभिषा।

5 .श्रावण : श्रवण, धनिष्ठा।
6.भाद्रपद : पूर्वभाद्र, उत्तरभाद्र।

7. अश्विन : अश्विन, रेवती, भरणी।

8. कार्तिक : कृतिका, रोहणी।

9. मार्गशीर्ष : मृगशिरा, उत्तरा।
10. पौष : पुनर्वसु, पुष्य।

11. माघ : मघा, अश्लेशा।

12.फाल्गुन : पूर्वाफाल्गुन, उत्तराफाल्गुन, हस्त।

ये भी पढ़ेंः

January 10 birthday personality: आपकी बर्थ डेट 10 है तो जानिए किन मूलांक के लोग होंगे आपके फ्रेंड

माह के अनुसार जन्मे बच्चों का भविष्य (Birth Month Facts For Future)

चैत्र मास (Birth Month Facts Chaitra)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चैत्र में जन्मे बच्चे प्रायः आकर्षक और अहंकाररहित होते हैं। ये अक्सर श्रेष्ठ कर्म करने वाले, लाल नेत्रों वाले, क्रोधी और चपला स्त्री वाले होते हैं। इस महीने में जन्मी स्त्रियां चंचल होती हैं।


वैशाख माह (Birth Month Facts Vaishakh)

वैशाख में जन्मे लोग प्रायः सर्वसुखयुक्त जीवन के अनुरागी, धनवान, अच्छे चित्त वाले, क्रोधी, सुंदर नेत्रों वाले, रूपवान, स्त्रियों में प्यारे होते हैं।

ज्येष्ठ माह वालों का व्यक्तित्व (Birth Month Facts Jyeshtha)

ज्येष्ठ माह में जन्मे बच्चे विदेश में रहने वाले, शुभ चित्त वाले, बड़ी आयु वाले होते हैं।

आषाढ़ माह में जन्मे लोगों का भविष्य (Birth Month Facts Aashadh)

आषाढ़ में जन्मे लोग पुत्र-पौत्रादि से युक्त धार्मिक, धन नाश हो जाने के कारण पीड़ित, सुंदर वर्ण वाले और थोड़ा सुख भोगने वाले होते हैं।
ये भी पढ़ेंः

Naga Sadhu Ki Duniya: कुंभ में ही बनते हैं नगा साधु, इससे पहले पूरी करनी होती है ये जिम्मेदारी

श्रावण माह में जन्मे लोगों का भविष्य और व्यक्तित्व (Birth Month Facts Shravan)

श्रावण शिव जी का प्रिय महीना है। इस समय पैदा होने वाले सुख-दुख और हानि लाभ में एक चित्तवृत्ति वाले होते हैं।

भाद्रपद में जन्मे लोग (Birth Month Facts Bhadrapad)

आपका जन्म भाद्रपद में हुआ है तो समझो आप सदा खुश रहने वाले हैं, बहुत बात करने वाले, पुत्रवान, मीठी बोली बोलने वाले, सुंदर और शीलवान होंगे।

अश्विन में जन्मे लोग (Birth Month Facts ashwin)

अश्विन माह में जन्मे लोग सुंदर रूप वाले, अत्यंत पवित्रतायुक्त जीवन जीने वाले, गुणी, धनी और कामी होते हैं।

कार्तिक में जन्मे लोग (Birth Month Facts Kartik)

कार्तिक में जन्मे लोग अक्सर धनवान, कम बुद्धि वाले, दुष्ट प्रवृत्ति वाले, क्रय-विक्रय कर्म करने वाले, पापी और दुष्ट चित्त वाले होते हैं।
ये भी पढ़ेंः

January Born Personality: जनवरी में जन्मे लोगों को मिलता है इस देवता का आशीर्वाद, जानें कैसी होती है पर्सनॉलिटी और दिलचस्प तथ्य

मार्गशीर्ष में जन्मे लोग (Birth Month Facts Margshirsha)

मार्गशीर्ष में जन्मे लोग मीठे वचन बोलने वाले, धनवान, धार्मिक, बहुत मित्रों वाले, पराक्रमी और दूसरों का उपकार करने वाले होते हैं।

पौष में जन्मे लोग (Birth Month Facts Paush)

पौष में जन्मे लोग शूर, उग्र (कठोर), प्रतापी, पितर-देवताओं को नहीं मानने वाले और ऐश्वर्य उत्पन्न करने वाले होते हैं।

माघ में जन्मे लोग (Birth Month Facts Magh)

माघ में जन्मे लोग अक्सर बुद्धिमान, धनवान, शूरवीर, निष्ठुर वचन बोलने वाले, कामी और युद्ध में धीर (शांत चित्त वाला) होते हैं।
ये भी पढ़ेंः

Magh Ki Kahani: ऋषि गौतम के श्राप से प्रायश्चित के लिए इंद्र को करना पड़ा गंगा स्नान, जानें पूरी कहानी

फाल्गुन में जन्मे लोग (Birth Month Facts Falgun)

फाल्गुन में जन्मे लोग शुक्ल वर्ण वाले, दूसरों का उपकार करने वाले, धनवान, विद्यावान, सुखी और सदा विदेश में भ्रमण करने वाले होते हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Birth Month Facts: जन्म के महीने से जान सकते हैं अपना भविष्य, जानिए माघ में जन्मे बच्चे का स्वभाव और गुण अवगुण

ट्रेंडिंग वीडियो