scriptकोरोना वायरस का खौफ, पाक में सीपीईसी का काम रोका | Work on Cpec Project stopped due to Coronavirus | Patrika News
एशिया

कोरोना वायरस का खौफ, पाक में सीपीईसी का काम रोका

सीपीईसी परियोजनाओं में कार्यरत चीन के 71 इंजीनियरों और सुरक्षाकर्मियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
 

Jan 31, 2020 / 10:07 am

Mohit Saxena

cpec

सीपीईसी परियोजना का काम ठप पड़ा है।

इस्लामाबाद। जानलेवा कोरोना वायरस (corona virus) के खौफ के कारण पाकिस्तान के प्रांत पंजाब के दक्षिणी हिस्से में स्थित चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) का काम रोकना पड़ा। पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस इलाके में सीपीईसी परियोजनाओं में कार्यरत चीन के 71 इंजीनियरों और सुरक्षाकर्मियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
संक्रमण के 15 मामले सामने आए हैं

यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हाल में चीन की यात्रा करने वाले लोगों के शरीर में किसी तरह का कोई संक्रमण तो नहीं है। इस वजह से इलाके में परियोजनाओं के काम को रोक दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले 15 देशों में सामने आए हैं लेकिन इसका केंद्र चीन है।
यहां पर इसकी चपेट में आने से कम से कम 170 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। चीन में 7711 रोगियों में इस वायरस के होने की पुष्टि की गई है जिनमें वुहान में शिक्षा ले रहे चार पाकिस्तानी विद्यार्थी भी शामिल हैं।

Hindi News / World / Asia / कोरोना वायरस का खौफ, पाक में सीपीईसी का काम रोका

ट्रेंडिंग वीडियो