“बंद करो आर्मी एक्शन”
यूनाइटेड नेशंस (UN) के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क (Volker Turk) ने ईरान से अपील करते हुए अनावश्यक आर्मी एक्शन को बंद करने की अपील की है।
अफगानिस्तानी महिलाओं ने हिंसा के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, मानवाधिकारों की मांग
“पुरानी मानसिकता और तरीके अब काम नहीं करते”
दरअसल ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन के खिलाफ ईरानी सेना कार्रवाही कर रही है। विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ आंसू-गैस, लाठीचार्ज और मारपीट के ज़रिए उनके मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है। ऐसा विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए किया जा रहा है। साथ ही कई लोगों को अब तक गिरफ्तार भी किया जा चुका है। इतना ही नहीं, कई विरोध करने वालों को मौत की सजा तक दी जा चुकी है। ऐसे में वोल्कर टर्क ने कहा, “ईरान में सेना का अनावश्यक और अनुचित इस्तेमाल रुकना चाहिए। पुरानी मानसिकता और तरीके जिनका इस्तेमाल ऐसे लोग करते थे जिनके पास पावर होती थी, वो मानसिकता और तरीके अब काम नहीं करते।”