scriptसाउथ कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री ने पुलिस हिरासत में की सुसाइड की कोशिश | South Korea ex defense minister Kim Yong-hyun attempts suicide in custody | Patrika News
विदेश

साउथ कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री ने पुलिस हिरासत में की सुसाइड की कोशिश

Suicide Attempt: साउथ कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री ने हाल ही में सुसाइड की कोशिश की। क्या है मामला? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 02:13 pm

Tanay Mishra

Kim Yong-hyun
साउथ कोरिया (South Korea) के पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून (Kim Yong-hyun) इस समय पुलिस की हिरासत में हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल पूर्व साउथ कोरियाई रक्षा मंत्री ने देश की राजधानी में बने सियोल डोंगबू डिटेंशन सेंटर में आधी रात से कुछ देर पहले सुसाइड (आत्महत्या) की कोशिश की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ह्यून को साउथ कोरिया में मार्शल लॉ की घोषणा से जुड़े देशद्रोह के दावों के मामले में हिरासत में लिया गया है।

कैसे की सुसाइड की कोशिश?

ह्यून में अपनी अंडरवियर का इस्तेमाल करते हुए सुसाइड की कोशिश की। हालांकि उन्हें ऐसा करने में कामयाबी नहीं मिली और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाय गया। जानकारी के अनुसार अब ह्यून की स्थिति खतरे से बाहर है।


यह भी पढ़ें

इस देश में घट रही जनसंख्या, बच्चे पैदा करने के लिए मिलेगी हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी

Hindi News / world / साउथ कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री ने पुलिस हिरासत में की सुसाइड की कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो