scriptवॉटर पार्क में मशीन की वजह से आई सुनामी, भगदड़ में 44 जख्मी | Tsunami Triggered In China due to water park Machine | Patrika News
एशिया

वॉटर पार्क में मशीन की वजह से आई सुनामी, भगदड़ में 44 जख्मी

China water park Tsunami :उत्तरी चीन में एक वॉटर पार्क के कारण इलाके में आई सुनामी
वाटर वेब मशीन के खराब होने से हुए हादसे में 44 लोग घायल

Aug 01, 2019 / 03:25 pm

Shweta Singh

Tsunami in China water park

बीजिंग। चीन में अजीबो-गरीब कारण से सुनामीआने का मामला सामने आ रहा है। उत्तरी चीन के एक वाटरपार्क ( China water park ) में लगे वेव मशीन की वजह से रविवार सूनामी आ गई, जिसमें 44 लोग घायल हुए। इस बारे में एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है।

वेव मशीन में अचानक खराबी के कारण हुआ हादसा

उत्तरी चीन स्थित शूयून वॉटर पार्क के अधिकारियों ने बताया कि वेव मशीन में अचानक खराबी आ गई। इसके कारण यह आपदा आई। बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि मशीन का संचालन करने वाला कर्मचारी नशे में था, लेकिन पार्क के अधिकारी ने इस बात को नकारते हुए कहा कि,’हादसा मशीन की खराबी से ही हुआ। संचालक नशे में नहीं था।’

सीपीईसी परियोजना पर मंडराया आतंकी खतरा तो चीन ने मांगी पाकिस्तान से मदद

स्वीमिंग पुल से बाहर गिरे लोग, कई हुए जख्मी

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि मशीन से अचानक प्रचंड लहर निकली। इसके बाद वहां के शांत दोपहर का माहौल किसी बुरे सपने जैसा हो गया। पुल के हर तरफ चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल था। इस खतरनाक लहर के कारण कुछ तैरान पुल के बाहर तो कुछ काफी दूर जाकर गिरे। एक महिला अपने जख्मी घुटने का साथ देखी जा सकती है।

चीन: 6 लोगों की हत्या और 10 से अधिक महिलाओं से रेप के आरोपी को फांसी की सजा

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्क फिलहाल बंद है। इस घटना के संबंध में गंभीरता से जांच की जा रही है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / world / Asia / वॉटर पार्क में मशीन की वजह से आई सुनामी, भगदड़ में 44 जख्मी

ट्रेंडिंग वीडियो