scriptCoronavirus संक्रमितों की पहचान करेगा ये ऐप, चीन ने लॉंच किया ‘क्लोज कॉन्टैक्ट डिटेक्टर’ | This app will identify Coronavirus infections, China launches 'close contact detector' | Patrika News
एशिया

Coronavirus संक्रमितों की पहचान करेगा ये ऐप, चीन ने लॉंच किया ‘क्लोज कॉन्टैक्ट डिटेक्टर’

यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WeChat जैसे ऐप का इस्तेमाल करना होगा
इस ऐप का नाम ‘क्लोज कॉन्टैक्ट डिटेक्टर’ रखा गया है

Feb 13, 2020 / 08:58 pm

Anil Kumar

China Launch close contact detector App

China Launch close contact detector App (Symbolic Image)

बीजिंग। जानलेवा कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और अभी इसके कम होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि चीन ( China ) इस वायरस को तेजी से प्रसार होने से रोकने की लगातार कोशिश कर रहा है।

अब चीन ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है जो कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद करेगा। दरअसल, इस इस ऐप के जरिए ये पता चल पाएगा कि कौन कोरोना वायरस से संक्रमित है और वह किस व्यक्ति के संपर्क में आया है।

चीन: Coronavirus से संक्रमित महिला ने बच्चे को दिया जन्म, संक्रमण से अप्रभावित नवजात

ये ऐप यूजर्स को वायरस से संक्रमित व्यक्ति या ऐसे व्यक्ति जिन पर संक्रमण फैलने का संदेह हो, ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आने पर नोटिफाई करेगा। जब संक्रमितों की पहचान हो जाएगी तो उसे तत्काल चिकित्सा सेवा मुहैया कराया जाएगा। इस ऐप का नाम ‘क्लोज कॉन्टैक्ट डिटेक्टर’ ( close contact detector App ) रखा गया है।

कैसे काम करता है ऐप

सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ऐप को सरकारी विभागों और चीन इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉर्पोरेशन ने मिलकर तैयार किया है। ये ऐप हेल्थ और ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के डेटा से सपोर्टेड है।

इस ऐप के माध्यम से आप खुद इसकी जांच कर सकते हैं आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या नहीं। इसकी जांच करने के लिए यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WeChat जैसे ऐप का इस्तेमाल करना होगा। इस ऐप के जरिए आपको अपने स्मार्टफोन पर एक क्विक रिस्पॉन्स ( QR ) कोड को स्कैन करना होगा।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Asia / Coronavirus संक्रमितों की पहचान करेगा ये ऐप, चीन ने लॉंच किया ‘क्लोज कॉन्टैक्ट डिटेक्टर’

ट्रेंडिंग वीडियो