पीएम मोदी ने सबसे पहले SCO सम्मलेन के आयोजन के लिए किर्गिस्तान के राष्ट्रपति का धन्यवाद दिया। उसके बाद पीएम ने विकास और विकाशशील देशों की समस्याओं की बात की। पीएम ने कहा कि विकासशील देशों में लोगों के हेल्थकेयर पर जोर देने की जरुरत है। पीएम ने इन देशों के बीच आपसी सहयोग पर बल देने की जरुरत बताई। पीएम ने कहा कि दुनिया के सभी देशों को इस मुद्दे पर एकजुट होने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पीएम ने ऊर्जा के संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करने की जरुरत पर बल दिया। पीएम ने कहा कि SCO देशों में लोगों का आपसी सम्पर्क बहुत कम है जिसे बढ़ाने की जरुरत है। उन्होंने कलह कि SCO देशों के लिए भारत में पर्यटक हेल्पलाइन शुरू की जाएगी।
एससीओ सम्मलेन में बोलते हुए मोदी ने पाक का नाम लिए बिना आतंकवाद पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि आतंक का समर्थन करने वाले देशों की पहचान करने की जरूरत है। पीएम ने आतंकवाद पर सभी देशों को साथ आने की जरुरत बताई और कहा कि इसके खतरे से एकजुट होकर निपटना होगा। पीएम मोदी ने श्रीलंका ब्लास्ट की निंदा की। उन्होंने इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि भारत, श्रीलंका के लोगों के साथ बना हुआ है। उन्होंने कहा कि समाज को आतंक से मुख्त करना जरूरी है। पीएम ने पाक का नाम लिए बिना कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले देशों की पहचान करने की जरुरत है। अपने संबोधन में मोदी ने अफगानिस्तान का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान हमारे लिए बहुत ही जरूरी है और SCO में अफगानिस्तान शांति वार्ता का रोड मैप तैयार होगा।
इस सम्मेलन के इतर पीएम शुक्रवार को किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, मंगोलिया, बेलारस और ईरान के राष्ट्रप्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके साथ ही पीएम किर्गिस्तान के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे। इसके बाद पीएम भारत-किर्गिस के संयुक्त बिजनेस फोरम का अनावरण करेंगे।
इमरान खान की कोशिश नाकाम
मोदी की इस यात्रा से पहले और इस सम्मेलन के दौरान भी पाकिस्तानी पीएम इमरान ने बातचीत के लिए अपील की। हालांकि, पीएम मोदी अपने रूख पर कायम रहे। यहां तक रात्रिभोज और फोटो सेशन के दौरान भी दोनों नेताओं के बीच दुआ सलाम तक नहीं हुई।
किर्गिस्तान में मोदी-पुतिन की मुलाकात, अमेठी में राइफल यूनिट के लिए दिया धन्यवाद
पीएम मोदी ने पुतिन का जताया आभार, शी को दी बधाई
SCO शिखर सम्मेलन के इतर पीएम मोदी कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता के कार्यक्रम भी तय थे। इसी के तहत पीएम मोदी ने गुरुवाकर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की थी।
बता दें कि यह मुलाकात इन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिहाज से काफी अहम बताई जा रही है। पीएम मोदी ने पुतिन को अपना घनिष्ठ मित्र बताते हुए, उन्हें दिए गए रूस के सर्वोच्च सम्मान के लिए आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमेठी में राइफल युनिट स्थापित करने के सहयोग के लिए आभार जताया।
शी जिनपिंग को उनके जन्मदिन की अग्रिम बधाई देते हुए उन्होंने कई अहम मुद्दों की बात की। मोदी ने शी से कई मामलों में साथ मिलकर काम करने का न्यौता दिया था। इसके साथ ही पाकिस्तान से वार्ता को लेकर भी अपना रूख साफ करते हुए कहा कि आतंकवाद को लेकर पाक की कार्रवाई काफी नहीं। इसलिए अभी पाक से बातचीत की योजना नहीं है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..