लाइव शो के दौरान पैनलिस्टों की धक्का-मुक्की
इस घटना में एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ( Pak PM Imran Khan ) की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ( PTI ) के मसरूर अली सियाल, तो दूसरी तरफ कराची प्रेस क्लब के अध्यक्ष इम्तियाज खान थे। ‘न्यूज लाइन विद आफताब मुगेरी’ शो में ये दोनों एक अन्य गेस्ट के साथ पैनलिस्ट के रूप में पहुंचे थे। शो के दौरा इनके बीच छिड़ी बहस ने हाथापाई का रूप ले लिया। दोनों मेहमानों ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की और जमकर मारपीट की। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सिख श्रद्धालुओं के लिए पाकिस्तान ने खोला दिल, 463 भारतीयों के लिए जारी किया वीजा
पाकिस्तान: सिंधु नदी में जीप डूबी, 9 लोगों की मौत
क्या यही है नया पाकिस्तान?
पत्रकार ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, ‘क्या यही नया पाकिस्तान है?’ इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह PTI के मसरूर अली सियाल ने बातचीत के दौरान इम्तियाज खान पर हमला बोल दिय। दोनों के बीच हाथापाई होता देख, स्टूडियो में मौजूद दूसरे लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि, इसके बाद इम्तियाज स्टूडियो से बाहर चले। साथ ही उन्होंने पीटीआई नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की भी धमकी दी।