scriptसुलेमानी की मौत से पाकिस्तान की बढ़ी चिंता, सेना प्रमुख बाजवा ने की माइक पोम्पिओ से बात | Pakistan's concern over Sulemani's death increases, Army Chief Bajwa talks with Mike Pompeo | Patrika News
एशिया

सुलेमानी की मौत से पाकिस्तान की बढ़ी चिंता, सेना प्रमुख बाजवा ने की माइक पोम्पिओ से बात

COAS ने अफगान शांति प्रक्रिया की सफलता पर फोकस कायम रखने की जरूरत भी दोहराई
बाजवा और पोम्पिओ के बीच मध्य एशिया में हाल ही में बढ़े तनाव की संभावना जैसी क्षेत्रीय स्थितियों पर चर्चा हुई

Jan 04, 2020 / 08:59 pm

Anil Kumar

mike pompeo and bajwa

Qamar Javed Bajwa and Mike Pompeo

इस्लामाबाद। अमरीकी हवाई हमले ( us air strike ) में ईरान के सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी ( Iranian general Qasem Soleimani ) के मारे जाने के बाद पाकिस्तान की बैचेनी बढ़ गई है। अब पाकिस्तानी सेना ( Pakistan Army ) और सियासी हुकमरान को चिंता सताने लगी है कि अमरीका कुछ भी कर सकता है।

भयभीत पाकिस्तान ने कासिम के मारे जाने के बाद अमरीका ( America ) से बात की है। पाकिस्तान के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ( coas ) कमर जावेद बाजवा ( Qamar Javed Bajwa ) ने अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से फोन पर बातचीत की और ‘अधिकतम संयम बरतने और रचनात्मक कार्य’ पर जोर दिया।

इराक में निकाला गया कासिम सुलेमानी की शवयात्रा, शनिवार को तेहरान पहुंचेगा शव

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार सुबह हुए हमले में मेजर जनरल सुलेमानी की मौत हो गई, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव अचानक से बढ़ गया।

मध्य एशिया में बढ़े तनाव पर हुई चर्चा

डॉन न्यूज ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ( ISPR ) के शुक्रवार रात किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि सीओएएस के पास अमरीका के विदेश मंत्री पोम्पिओ का फोन आया था। इस दौरान उनके बीच मध्य एशिया में हाल ही में बढ़े तनाव की संभावना जैसी क्षेत्रीय स्थितियों पर चर्चा हुई।

आईएसपीआर ने कहा है कि सीओएएस ने व्यापक शांति और स्थिरता लाने के उद्देश्य से क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए सभी संबद्ध लोगों के बीच अधिकतम संयम बरतने और रचनात्मक कार्य करने की जरूरत पर जोर दिया। सीओएएस ने अफगान शांति प्रक्रिया की सफलता पर फोकस कायम रखने की जरूरत भी दोहराई।

कई देशों को पोम्पिओ ने दी जानकारी

माइक पोम्पिओ ने बाजवा के अलावा जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास, फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-यवेस ले ड्रिएन और अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी से भी फोन पर बात की।

बगदाद में US दूतावास पर हमले का अमरीका ने लिया बदला, ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया

डॉन न्यूज के अनुसार, सुलेमानी की मौत के बाद पाकिस्तान के विदेश विभाग ने शुक्रवार तड़के तनाव पर ‘गहरी चिंता’ जाहिर करते हुए सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया। बयान के अनुसार, ‘क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा बनी मध्य पूर्व की हालिया घटनाओं पर गहरी चिंता जाहिर की है।’

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Asia / सुलेमानी की मौत से पाकिस्तान की बढ़ी चिंता, सेना प्रमुख बाजवा ने की माइक पोम्पिओ से बात

ट्रेंडिंग वीडियो