scriptपाकिस्तान: अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर PAK को भारत की नसीहत, तिलमिलाए इमरान खान | Pakistan: India's advice to PAK on protection of minorities, stunned Imran Khan | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान: अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर PAK को भारत की नसीहत, तिलमिलाए इमरान खान

सिख समुदाय के अत्यंत पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर उपद्रवियों ने हमला किया था
पेशावर में एक सिख युवक की हत्या कर दी गई थी

Jan 06, 2020 / 08:56 pm

Anil Kumar

pm imran khan

Pakistan PM Imran Khan (File Photo)

इस्लामाबाद। बीते दिनों पाकिस्तान ( Pakistan ) के ननकाना साहिब ( Nankana Sahib ) में हुए हमले के बाद अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान की पोल एक बार फिर खुल गई, जबकि पाकिस्तान भारत पर अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार करने का आरोप लगाता रहा है।

सिख समुदाय के अत्यंत पवित्र स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे के बाहर भीड़ के उपद्रव और पेशावर में एक सिख युवक की हत्या का मुद्दा दुनिया के सामने रखना पाकिस्तान को रास नहीं आ रहा है।

पाकिस्तान: पुलिस गिरफ्त में आया ननकाना साहिब हमले के आरोपी इमरान चिश्ती

दुनिया में सुर्खियों में छाए इन मुद्दों पर भारत ने पाकिस्तान को अपने यहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था लेकिन पाकिस्तान ने इसे भारतीय प्रोपेगेंडा बता कर खारिज कर दिया।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी बयान की कटु भाषा से साफ है कि भारत ने पाकिस्तान की दुखती रग पर हाथ रख दिया है। तिलमिलाए पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा है कि ‘पाकिस्तान से यह सब कहने के बजाए भारत में सत्तारूढ़ आरएसएस प्रेरित भाजपा सरकार अपने देश के अल्पसंख्यकों को भगवा आतंक से बचाए।’

कश्मीर से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रह है भारत: पाकिस्तान

पाकिस्तान ने बाबरी मस्जिद विवाद, गुजरात के दंगों, मॉब लिंचिंग आदि का उल्लेख करते हुए कहा है कि ‘इस सबमें जो शामिल हो, उसे अल्पसंख्यकों की रक्षा की बात कहने तक का हक नहीं है।’

बयान में कहा गया है कि ‘ननकाना साहिब और पेशावर की स्थानीय घटनाओं को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा से जोड़ देना, पाकिस्तान विरोधी प्रोपेगेंडे का हिस्सा है और यह कश्मीर से ध्यान हटाने की कोशिश है।’

ननकाना साहिब की घटना इमरान ने निंदनीय बताया, कहा- मेरी सोच के खिलाफ

पाकिस्तान में सिख धर्मस्थलों समेत सभी धर्मो के पवित्र स्थलों का पूरा सम्मान किया जाता है। पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरीडोर की शुरुआत कर अल्पसंख्यकों के प्रति अपने जिस विजन को पेश किया है, उससे सिख परिचित हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ‘पेशावर में सिख युवक की हत्या को राजनैतिक रंग देने की भारतीय कोशिश भोंडी है। इस घटना पर फौरन मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।’

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / World / Asia / पाकिस्तान: अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर PAK को भारत की नसीहत, तिलमिलाए इमरान खान

ट्रेंडिंग वीडियो