scriptपाकिस्तान में ईसाई समुदाय का विरोध, नए विवाह कानून को किया खारिज | Pakistan: Christian community rejects new marriage law | Patrika News
एशिया

पाकिस्तान में ईसाई समुदाय का विरोध, नए विवाह कानून को किया खारिज

ईसाई समुदाय ने पाकिस्तान में नए विवाह कानून की धारी 48 को लेकर आपत्ति जताई है
ईसाई का कहना है कि नया कानून में तलाक का प्रावधान चर्च की शिक्षाओं और बाइबिल के आदेशों के अनुकूल नहीं है

Oct 08, 2019 / 11:19 pm

Anil Kumar

marriage.jpg

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ बढ़ते अत्याचार को लेकर पूरी दुनिया में पाकिस्तान बेनकाब हो चुका है। अभी हाल ही हिन्दू और सिख समुदाय से जुड़े मामले सामने आने के बाद एक बार फिर से ईसाई समुदाय के खिलाफ किए जा रहे षड़यंत्र का पर्दाफाश हुआ है।

दरअसल, पाकिस्तान में ईसाई समुदाय के विवाह से जुड़े नए कानून बनाए गए हैं, जिसे ईसाई समुदाय ने खारिज कर दिया है। ईसाई समाज के प्रतिनिधियों ने कहा है कि ईसाई विवाह कानून 2019 का तलाक का प्रावधान चर्च की शिक्षाओं और बाइबिल के आदेशों के अनुकूल नहीं है।

दुर्गा अष्टमी: विवाह योग्य जातक करें मां गौरी की पूजा, जल्द बनेंगे योग

ईसाई समुदाय की अधिकांश संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने लाहौर प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ईसाई विवाह एवं तलाक कानून 2019 में तलाक को बेहद आसान बना दिया गया है।

संवाददाता सम्मेलन में कैथलिक चर्च, चर्च आफ पाकिस्तान, सुप्रीम कौंसिल आफ सी बिशप पाकिस्तान व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।

marriage.jpg

कानून की धारा 48 को लेकर ईसाई समुदाय ने जताई आपत्ति

समुदाय के धार्मिक नेताओं ने कहा कि कानून की धारा 48 को लेकर विशेष रूप से आपत्ति है। इसमें कहा गया है कि अगर पति और पत्नी में झगड़ा हो जाए तो दोनों में से कोई एक भी अदालत में तलाक के लिए अर्जी दे सकता है।

शादी से ऐन वक्त पहले बारातियों और घरातियों को चकमा देकर दुल्हन हुई फरार, जानिए पूरा मामला!

उन्होंने कहा कि उन्हें इस पर कड़ी आपत्ति है। तलाक को इतना आसान बना देना वैवाहिक रिश्तों के लिए ठीक नहीं है और यह चर्च की शिक्षाओं व बाइबिल के आदेश के अनुकूल नहीं है।

बता दें कि इससे पहले हिन्दू समुदाय के विवाह को लेकर भी पाकिस्तान में कानून बनाए गए थे।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान में ईसाई समुदाय का विरोध, नए विवाह कानून को किया खारिज

ट्रेंडिंग वीडियो