पाक ने करतारपुर कॉरिडोर पर भारत के निर्णय का स्वागत किया
इससे पहले पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने करतारपुर कॉरिडोर पर भारत के निर्णय का स्वागत किया था। चौधरी ने कहा कि नई दिल्ली की यह पहल इस मामले में इस्लामाबाद के प्रस्ताव का अनुमोदन है। चौधरी ने ट्वीट कर कहा, “यह सही दिशा में उठाया गया कदम है और हम उम्मीद करते हैं कि इस तरह का कदम सीमा के दोनों तरफ तर्क और शांति की आवाज को बुलंद करेगा।” इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उम्मीद जतायी है कि करतारपुर गलियारा भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच एक सेतु का काम करेगा। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने भी करतारपुर कॉरिडोर खोलने की पहल का स्वागत किया है।