scriptउत्तर कोरिया की अमरीका को चुनौती: दो साल में तैयार की अत्याधुनिक क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण | north korean leader kim jong un test long range cruise missile | Patrika News
एशिया

उत्तर कोरिया की अमरीका को चुनौती: दो साल में तैयार की अत्याधुनिक क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण

उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने सोमवार को बताया कि यह मिसाइल दो साल में तैयार हुई थी और इसका परीक्षण गत शनिवार और रविवार को हुआ।
 

Sep 13, 2021 / 10:54 am

Ashutosh Pathak

cruise_misiile.jpg
नई दिल्ली।

उत्तर कोरिया ने तमाम प्रतिबंधों के बावजूद लंबी दूरी की क्रूज का मिसाइल का लगातार दो दिन तक परीक्षण किया। दो साल में तैयार हुई इस कू्रज मिसाइल का परीक्षण करके उत्तर कोरिया ने अमरीका का खुलेआम जंग की चुनौती दी है। क्रूज मिसाइल का परीक्षण शनिवार और रविवार को हुआ और इसने 1500 किलोमीटर दूर अपने टारगेट को सफलतापूर्वक हिट किया।
उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने सोमवार को बताया कि यह मिसाइल दो साल में तैयार हुई थी और इसका परीक्षण गत शनिवार और रविवार को हुआ। उत्तर कोरिया की ओर मिसाइल परीक्षण का दावा तब किया जा रहा है, जब परमाणु हथियारों पर अमरीका के साथ उत्तर कोरिया की वार्ता रूकी हुई है। इस बीच, उत्तर कोरिया अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने में लगा है।
यह भी पढ़ें
-

करेंसी मुद्दे पर तालिबान ने पाक को दिया करारा जवाब- हम अपने हित और पहचान से समझौता नहीं करेंगे

समाचार एजेंसी के अनुसार, पंद्रह सौ किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाले इस क्रूज मिसाइल के परीक्षण के दौरान अपने टारगेट पर पहुंचने से पहले 7 हजार 580 सेकेंड में पंद्रह सौ किलोमीटर यानी 930 मील की दूरी तय की। बताया यह भी जा रहा है कि परीक्षण के दौरान किम जोंग उन मौके पर मौजूद नहीं था।
नए क्रूज मिसाइल का परीक्षण करके उत्तर कोरिया ने अमरीका को एक बार फिर चुनौती दी है। हाल ही में उत्तर कोरिया ने अपना 73वां स्थापना दिवस मनाया है, लेकिन इस बात को लेकर सभी हैरान थे कि उसमें हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया गया और समारोह में हर बार की तरह सैन्य शक्तियों की नुमाइश नहीं हुई थी।
गत जनवरी में अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन के उद्घाटन से कुछ दिन पहले पनडुब्बी से लॉन्च की गई बैलेस्टिक किम जोंग उन के सामने किम इल सुंग स्क्वायर के माध्यम से घुमाई गई थी। कोरियन सरकारी एजेंसी ने इन बैलेस्टिक मिसाइल को दुनिया का सबसे शक्तिशाली हथियार बताया था, लेकिन 9 सितंबर के परेड में उत्तर कोरिया काफी मुखर दिखा है।
यह भी पढ़ें
-

FBI ने किया चौंकाने वाला खुलासा- सऊदी अरब की मिलीभगत से हुआ था अमरीका में 9/11 का आतंकी हमला

उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों और बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को जारी रखा है, जिसे लेकर कई तरह प्रतिबंधों का सामना कर रहा है। कोरिया ने बीते कुछ साल में अपने नवीनतम सैन्य उपकरणों को दिखाने के लिए सैन्य परेड का इस्तेमाल करता रहा है। बता दें कि 9 सितंबर को डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया की स्थापना के 73 साल पूरे हो गए, जिसे आधिकारिक तौर पर उत्तर कोरिया के नाम से जाना जाता है। प्योंगयांग ने 2017 के बाद से कोई परमाणु परीक्षण या इंटरकांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल लॉन्च नहीं किया है।
विशेषज्ञों की मानें तो दक्षिण कोरिया इस मामले पर करीब से नजर रखे हुए है। सियोल में कोरिया इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल यूनिफिकेशन के एक वरिष्ठ शोधकर्ता हांग मिन ने इसे उत्तर कोरिया की रणनीति बताय है। कोरिया ने बिना किसी जोखिम के वाशिंगटन पर दबाव बनाने के लिए परेड फायदा उठाने की कोशिश की थी।

Hindi News / World / Asia / उत्तर कोरिया की अमरीका को चुनौती: दो साल में तैयार की अत्याधुनिक क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो