scriptमोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना कहा-नहीं ली एक भी दिन की छुट्टी  | Modi again targeting opposition on foreign soil | Patrika News
एशिया

मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना कहा-नहीं ली एक भी दिन की छुट्टी 

मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पूरे साल उन्होंने एक भी दिन की छट्टी नहीं ली

May 17, 2015 / 12:15 am

भूप सिंह

PM Modi HD

PM Modi HD

शंधाई। अपने विदेश दौरों के कारण लगातार विपक्ष की आलोचनाओं को झेलने के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पूरे साल उन्होंने एक भी दिन की छट्टी नहीं ली है।मोदी ने यहां प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में प्रश्नात्मक लहजे में पूछा, “क्या मैने पिछले एक वर्ष में एक भी दिन की छुट्टी ली है। क्या मैने चीजों को छोडा है।” हालांकि मोदी ने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर था जिन्होंने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री को विदेश यात्रा से कुछ वक्त निकाल कर किसानों की भी सुध लेनी चाहिए। 

विदेश दौरों के लिए आलोचनाओं का शिकार हुए मोदी ने कहा, “दुर्भाग्य से कठिन परिश्रम को भी ऎसे पेश किया जा रहा है कि जैसे मैने कोई अपराध किया है और अगर बिना अवकाश लिए काम करना अपराध है तो मैं 125 करोड़ देशवासियों के कल्याण के लिए ऎसा अपराध करता रहूंगा।” मोदी को सुनने के लिए वहां आई जनता ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनसे सहमत होने का संकेत दिया। 

Hindi News / world / Asia / मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना कहा-नहीं ली एक भी दिन की छुट्टी 

ट्रेंडिंग वीडियो