scriptननकाना साहिब की घटना इमरान ने निंदनीय बताया, कहा- मेरी सोच के खिलाफ | Imran described the incident of Nankana Sahib as condemnable | Patrika News
एशिया

ननकाना साहिब की घटना इमरान ने निंदनीय बताया, कहा- मेरी सोच के खिलाफ

पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को भीड़ ने हंगामा कर सिख समुदाय के साथ अभद्र व्यवहार किया था
 

Jan 06, 2020 / 05:23 pm

Mohit Saxena

imran khan

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे के बाहर भीड़ के उपद्रव की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि यह घटना उनके विजन के खिलाफ है। इस घटना के प्रति सरकार या अदालत द्वारा शून्य सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) बरती जाएगी।
ईरान में सुलेमानी की मौत पर फूटा गुस्सा, ट्रंप का सिर कलम करने पर 80 मिलियन डॉलर का इनाम रखा

सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बातें की थीं

सिख समुदाय के पवित्र स्थलों में से एक पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को भीड़ ने हंगामा किया था। इस दौरान सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बातें की थीं। आरोप है कि गुरुद्वारे पर पथराव किया गया था हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि गुरुद्वारे को निशाना नहीं बनाया गया।
आपत्तिजनक बातें कर रहा है

घटना के वीडियो में ये साफ दिखा कि भीड़ का नेतृत्व करने वाला ननकाना साहिब से सिखों को निकालने समेत अन्य आपत्तिजनक बातें कर रहा है। भीड़ में वह मुस्लिम परिवार भी दिखाई दिया, जिस पर एक सिख लड़की के जबरन अपहरण और परिवार के सदस्य से शादी करने का आरोप है।
अल्पसंख्यकों की सोच के खिलाफ है

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस मामले को दबाने की कोशिश की। हालांकि रविवार को इमरान के ट्वीट कर साफ कर दिया कि ननकाना साहिब में सिख समुदाय को निशाना बनाया गया था। इमरान ने अपने ट्वीट में इस घटना की निंदा की और कहा कि यह अल्पसंख्यकों के प्रति उनकी सोच के खिलाफ है।

Hindi News / world / Asia / ननकाना साहिब की घटना इमरान ने निंदनीय बताया, कहा- मेरी सोच के खिलाफ

ट्रेंडिंग वीडियो