डोनाल्ड ट्रंप ने आगामी अमरीकी चुनाव को लेकर पुतिन के साथ मजाक किया। ट्रंप ने मजाक में पुतिन की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप अगली बार राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप मत करना। ट्रंप की इस टिप्पणी पर पुतिन ने कुछ कहा तो नहीं, लेकिन केवल मुस्कुरा दिए।
ट्रंप ने यह टिप्पणी उस समय की जब एक संवाददाता से सवाल पूछा कि ट्रंप अगले वर्ष प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के संबंध में अपने रूसी समकक्ष को चेतायेंगे या नहीं।
G-20 summit: भारत,अमरीका और जापान के बीच त्रिपक्षीय बैठक, पीएम मोदी ने दिया ‘जय’ का नारा
बता दें कि 2016 में अमरीकी चुनाव में कथित तौर पर रूसी हस्तक्षेप के आरोपों की जांच रिपोर्ट ( मुलर रिपोर्ट ) सामने आने के बाद से ट्रंप और पुतिन की यह पहली मुलाकात थी।
रूस पर आरोप था कि अमरीकी चुनाव में हस्तक्षेप किया था और ट्रंप को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि मुलर रिपोर्ट में इस तरह के आरोपों को सही साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत के अभाव की बात कही गई थी।
रूस पर अमरीका का आरोप
अमरीकी जांच अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि 2016 चुनाव को प्रभावित करने के पीछे रूस का हाथ था। रूस ने चुनाव प्रचार के दौरान साइबर अटैक किया और सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें डालीं। हालांकि मुलर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान रूस के हस्तक्षेप का कोई पुख्ता सबूत नहीं है।
बता दें कि G20 सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था वाले देशों के नेताओं की एक वार्षिक बैठक है। इस साल हो रहे शिखर बैठक में नेताओं के बीच जलवायु परिवर्तन, ईरान, संरक्षणवाद और वैश्विक व्यापार के साथ-साथ द्विपक्षीय बैठकों की मेजबानी के बारे में मतभेद देखने को मिल सकता है।
पुतिन और ट्रंप के बीच अहम चर्चा
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच जी20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इसी दौरान दोनों के बीच थोड़ी शरारत भी देखने को मिला।
पुतिन ने कहा कि उदारवाद का दौर बहुत पुराना हो चुका है और अब यूरोप व अमरीका पोपलिज्म की ओर आगे बढ़ रहा है। पुतिन ने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक प्रतिभावान व्यक्ति हैं, जिन्हें पता है कि मतदाताओं के साथ कैसे जुड़ा जाता है।
पीएम मोदी और प्रिंस सलमान के बीच बड़ा फैसला, अब 2 लाख मुसलमान हर साल कर सकेंगे हज यात्रा
वहीं ट्रंप ने भी पुतिन की तारीफ की और कहा कि पुतिन के साथ बातचीत करना बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच बहुत-बहुत अच्छा रिश्ता है। इससे पहले बुधवार को वाइट हाउस में संवादाताओं से बात करते हुए ट्रंप ने यह बताने से इनकार कर दिया था कि वे पुतिन के साथ क्या चर्चा करने वाले हैं।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.