scriptभूकंप के झटकों से फिर दहला नेपाल, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग | Earthquake in Nepal: magnitude 4.1 struck | Patrika News
एशिया

भूकंप के झटकों से फिर दहला नेपाल, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई
फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं
गुरुवार को भी आया था भूकंप

Sep 28, 2019 / 04:04 pm

Prashant Jha

errrrssddssdd.jpg

नई दिल्ली। दो दिनों के भीतर नेपाल की धरती एक बार फिर से थर्रा उठी है। शनिवार सुबह 10.30 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है।

नुकसान की खबर

फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भूकंप की वजह से लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल गए। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लेकिन किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें: नौसेना के बेड़े में शामिल पनडुब्बी INS खंडेरी की ये हैं खासियत, साइलेंट किलर की ताकत से कांपेंगे दुश्मन

https://twitter.com/ANI/status/1177819384703700993?ref_src=twsrc%5Etfw

 

26 सितंबर को भी आया था भूकंप

गौरतलब है कि 26 सितंबर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक गुरूवार शाम लगभग 6 बजकर 34 मिनट पर नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजधानी काठमांडू में इस भूकंप से झटके महसूस हुए है। जानकारी के अनुसार, तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें: INS खंडेरी पर राजनाथ सिंह का बयान, अब नहीं चलेगी नापाक इरादों की साजिश

 

भूकंप आने की ये है बड़ी वजह

धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं, वहां पर भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है।

ये भी पढ़ें: लीबिया: अमरीकी हवाई हमले में IS के 17 आतंकवादी ढेर, अभी तक हो चुके कई इलाके आतंकियों से मुक्त

भूकंप के दौरान हमेशा ये सावधानी रखें

भूकंप के दौरान घरों या दफ्तरों में ना रहें

भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें

– बाहर जाने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करें

– अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें

– वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें

Hindi News / World / Asia / भूकंप के झटकों से फिर दहला नेपाल, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

ट्रेंडिंग वीडियो