scriptChina ने पहली बार परमाणु बॉम्बर H-6N पर एंटी शिप बैलिस्टिक मिसाइल किया तैनात | China Deploys Anti-Ship Ballistic Missile On Nuclear Bomber H-6N For First Time | Patrika News
एशिया

China ने पहली बार परमाणु बॉम्बर H-6N पर एंटी शिप बैलिस्टिक मिसाइल किया तैनात

HIGHLIGHTS

चीन ने पहली बार परमाणु बॉम्बर एच-6एन ( Nuclear Bomber H-6N ) पर एंटी शिप बैलिस्टिक मिसाइल ( Anti-Ship Ballistic Missile ) को तैनात किया है।
अमरीकी खुफिया एजेंसी के पास 2017 से ही ऐसी रिपोर्ट थी कि चीन इस तरह के दो एयर लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल बना रहा है।

Oct 17, 2020 / 07:34 pm

Anil Kumar

china.png

China Deploys Anti-Ship Ballistic Missile On Nuclear Bomber H-6N For First Time

बीजिंग। पूर्वी लद्दाख सीमा पर भारत और साउथ चाइना सी ( South China Sea ) में अमरीका के साथ तनातनी के बीच चीन ने पहली बार परमाणु बॉम्बर एच-6एन ( Nuclear Bomber H-6N ) पर एंटी शिप बैलिस्टिक मिसाइल ( China Anti Ship Ballistic Missile, ) को तैनात किया है। इसकी तैनाती कर चीन ने भारत और अमरीका को एक चुनौती देने की कोशिश की है।

पहली बार ऐसा हुआ है जब चीन की यह मिसाइल H-6N बॉम्बर के साथ दिखाई दिया है। ऐसी तकनीक दुनिया के कुछ ही देशों के पास है। ऐसे में भारत और अमरीका के लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ा हो सकती है।

छह दिन के भीतर भारत ने दूसरी बार किया K-4 सबमरीन बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

बता दें कि अमरीकी खुफिया एजेंसी ( US Intelligence Agency ) के पास 2017 से ही ऐसी रिपोर्ट थी कि चीन इस तरह के दो एयर लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल बना रहा है। भारत के पास भी हवा से एंटी शिप बैलिस्टिक मिसाइल को लॉंच करने की तकनीकी अभी नहीं है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7wvudm

साउथ चाइना सी में अमरीका की बढ़ सकती है मुश्किलें

आपको बता दें कि साउथ चाइना सी में अमरीका और चीन ( America China Tension ) के बीच तनातनी काफी बढ़ी है। अमरीकी ने अपने सबसे अत्याधुनिक युद्धपोतों को साउथ चाइना सी में तैनात कर रखा है। साथ ही जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ अलग-अलग स्तर पर युद्धाभ्यास भी कर रहा है।

ऐसे में चीन की ओर से इस तरह का मिसाइल को लॉंच करना बहुत ही मायने रखता है। इसी सप्ताह में अमरीकी युद्धपोत ताइवान के करीब से होकर गुजरा जिसपर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई। ऐसे में अब आग यदि ऐसा होता है तो इस मिसाइल से अमरीकी युद्धपोत को खतरा हो सकता है।

North Korea: किम जोंग उन ने फिर दुनिया को दिखाई ताकत, पेश किया सबसे बड़ा बैलिस्टिक मिसाइल

इस मिसाइल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि दुश्मन को रिएक्ट करने का मौका ही नहीं देता है। इसके अलावा बैलिस्टिक मिसाइल के लैंड और सी वैरियंट को लॉन्च करते ही दुश्मन को इसकी जानकारी मिल जाती है।

मिसाइल की खासियत

आपको बता दें कि यह एक अत्याधुनिक मिसाइल तकनीक है। इसकी खासियत ये है कि यह दो स्टेज सॉलिड फ्यूल से चलने वाला मिसाइल है। लगभग 3000 किलोमीटर तक इसकी ऑपरेशनल रेंज है। यह अपने साथ परमाणु वॉरहेड को भी ले जाने में सक्षम है।

रक्षा विशेषज्ञ के अनुसार, इस मिसाइल को चीन का DF-21D का एयर लॉन्च वैरियंट भी कहा जाता है, क्योंकि इसके आगे का हिस्सा हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन (HGV) जैसे दिखाई देता है। लेकिन अमरीकी खुफिया एजेंसी ने 2019 में इस मिसाइल को CH-AS-X-13 का नाम दिया था। इसकी लंबाई 30 फीट से ज्यादा होती है और इसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर तक है। इसे जमीन से भी लॉंच किया जा सकता है।

Hindi News / World / Asia / China ने पहली बार परमाणु बॉम्बर H-6N पर एंटी शिप बैलिस्टिक मिसाइल किया तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो